सागर।मध्यप्रदेश चुनाव के ठीक पांच महीने पहले भाजपा की कलह सतह पर आ गई है. कभी मुख्यमंत्री बदले जाने, कभी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की खबरें जोर पकड़ रही है. मंत्री और विधायक एक-दूसरे की शिकायत सत्ता और संगठन से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को एक साथ बैठाकर सुलह करानी पड़ रही है. पार्टी को अनुशासन का डंडा चलाना पड़ रहा है, जब ये सवाल सागर के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव से किया गया तो मुरलीधर बौखला गए और इन सब बातों को नकारते हुए सारा ठीकरा मीडिया के सिर फोड़ दिया. मुरलीधर राव ये कहते नजर आए कि हमारी पार्टी में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है. मीडिया अपनी रेटिंग बढ़ाने के लिए इन खबरों को हवा दे रही है. दरअसल मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन समागम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हम लोकसभा स्तर से लेकर घर-घर जाकर अपने 9 साल के कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रखेंगे.
ये है पूरा मामलाःबता दें मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सागर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध जन समागम में सागर पहुंचे मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव प्रेसवार्ता के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे. पत्रकारवार्ता के दौरान ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि चुनाव के लिए पांच महीने रह गए हैं. आप प्रदेश के प्रभारी है, लेकिन पिछले 10 दिनों से भाजपा में जिस तरह से कलह चल रही है. मुख्यमंत्री बदले जाने की बात चल रही है. प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने की बात चल रही है, तो इस सवाल पर मुरलीधर राव भड़क गए और उन्होंने सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी रेटिंग बढ़ाने के लिए इस तरह की खबरें दे रही है, जबकि हमारा संगठन और सरकार अपने कामकाज में लगे हैं.