सागर।अक्सर देखा जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से दूर होने के बाद अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. इस बात को स्वीकार कर लेते हैं कि दोनों का मिलना नसीब में नहीं था. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने सच्चे प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही किया है दमोह की रहने वाली युवती ने. वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए जिद पर अड़ गई और जा पहुंची थाने. तीन साल तक अफेयर रखने के बाद प्रेमी शादी से मुकर गया. उस बेवफा को सबक सिखाने के लिए प्रेमिका महिला थाने लेकर आई. थाना प्रभारी ने युवती की शिकायत पर प्रेमी और उसके परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश दी. जिसके बाद प्रेमी के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए और मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
क्या है मामला ? :प्रेम-प्रसंग की शुरूआत करीब तीन साल पहले हुई. दमोह निवासी युवती लवली सेन की मुलाकात पथरिया निवासी आकाश राठौर से मेलबारा गांव में आयोजित मेले में हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया. लेकिन जब शादी की बात आई तो प्रेमी आकाश के परिजन तैयार नहीं हुए. परिजन की मनाही के बाद प्रेमी ने भी प्रेमिका से शादी करने के लिए मना कर दिया. लेकिन प्रेम की दीवानी लवली ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने समझाया और करा दी शादी: युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को थाने बुलाया. युवक ने बताया कि घरवालों की असहमति के कारण वह शादी के लिए मना कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को समझाया और शादी करने के लिए राजी किया. पुलिस की समझाइश पर परिवार के लोग मान गए और स्थानीय जटाशंकर धाम में पहुंचकर युवक-युवती की शादी करा दी गई. इस विवाह से युवक और युवती दोनों काफी खुश हैं.