सागर। जिले के महाराजपुर थाना के नेगुंवा गांव में एक लड़की का मजाक बनाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को घटी इस घटना के बाद युवक के परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल नरसिंहपुर ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह एक लड़की को लेकर दो युवकों के बीच हुई मजाक बतायी जा रही है. जिसको लेकर गांव के ही लोगों ने एक राय होकर मृतक युवक पर लाठियों और डंडे से हमला कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
क्या है मामला
महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर पुलिस कंट्रोल रूम से थाना इलाके के एक युवक की लक्ष्मीनारायण अस्पताल में मौत होने की सूचना थाना पर मिली थी. सूचना पर महाराजपुर थाना का पुलिस बल नरसिंहपुर पहुंचा और फरियादी घनश्याम लोधी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. पुलिस को घनश्याम लोधी ने बताया कि वह महाराजपुर थाना के नेगुंवा गांव का रहने वाला है और खेती किसानी का काम करता है. 12 जनवरी को वह निजी काम से नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा गया था और करीब 6 बजे शाम को वापस घर आया. जहां मैंने मेरे घर के सामने तिराहे पर देखा कि गांव का ही भीकमसिंह लोधी हाथ में डंडा लेकर मेरे लड़के दशरथ लोधी उर्फ छोटू लोधी को लगातार मार रहा था.
इसके साथ ही दुर्गेश लोधी अपने घर से लाठी लेकर आया और मेरे लड़के दशरथ को सिर में लाठी मारी. अकेले लड़के पर लाठियों से लगातार हमला होता देखकर मैं और देवराज बीच बचाव करने पहुंचे, तो भीकम सिंह लोधी के घर से छत्तरसिंह लोधी और हाकम सिंह लोधी भी लाठियां लेकर आ गये. छत्तर सिंह लोधी ने मेरे सिर के पीछे लाठी मारी और बीच-बचाव कर रहे देवराज को भी भीकमसिंह और हाकमसिंह ने लाठियां मारी. जिससे देवराज के बाये कान और सिर पर गंभीर चोटें आयी. दुर्गेश और भीकमसिंह जिस बेरहमी से मेरे लड़के दशरथ के सिर पर लाठियां मार रहे थे, वो उसकी जान लेना चाहते थे. लगातार सिर पर हमले के कारण दशरथ के मुंह से खून गिरने लगा और दशरथ वहीं बेहोश होकर गिर गया.