सागर। टीकमगढ़ के जतारा में चुनावी सभा को संबोधित करने आए उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस बड़ी चालाक पार्टी है, इससे बचकर रहना. अखिलेश यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बेटी और महिलाएं असुरक्षित है. मीडिया से बातचीत के दौरान जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि यदि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में किंग मेकर बनती है, तो वह किस के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे, तो अखिलेश का जबाब था कि किंगमेकर बनना जरूरी नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और जातिगत जनगणना कराना है. इंडिया गठबंधन के भविष्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ केंद्र में चलेगा, प्रदेश में नहीं. वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी भी पिछड़ों के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से बचकर रहें.
क्या कहा अखिलेश यादव ने:टीकमगढ़ के जतारा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जो पिछड़ों और आरक्षण के खिलाफ थी, वह भी आज जाति जनगणना की बात कर रही है. इसलिए मैं जनता से कह रहा हूं कि इन दोनों दलों से सावधान रहें, चुनाव आ गया है. PDA की ताकत को वह समझ रहे हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि अगर उन्होंने आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मांगा, तो यह कहीं की नहीं रहेंगे.