मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: बीजेपी का CM चेहरा बनने के सवाल पर, क्या बोले एमपी में सबसे ज्यादा चुनाव जीतने वाले विधायक

एमपी में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में इन दिनों बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई. विपक्ष मौजूदा हालातों में बीजेपी के सीएम चेहरे पर दावेदारों को लेकर मखौल उड़ा रहा है.

politics on bjp cm face mp
एमपी में सीएम चेहर पर राजनीति

By

Published : Jul 1, 2023, 10:47 PM IST

जेपी नड्डा का स्वागत करते पीडब्ल्यडी मंत्री गोपाल भार्गव

सागर।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी हैं. एक तरफ मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पार्टी का चेहरा है, तो दूसरी तरफ पार्टी के ऐसे विधायक जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जाते हैं, उनके समर्थक और प्रशंसक उन्हें मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा के मौजूदा विधायकों में सबसे ज्यादा चुनाव जीतने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मौजूदा पीडब्ल्यडी मंत्री गोपाल भार्गव से जब मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इतना महत्वाकांक्षी नहीं हूं. मेरा काम निरंतर कर्म, यही मेरा धर्म है. पार्टी जो भी फैसला लेगी, मुझे मंजूर होगा. हालांकि विपक्ष मौजूदा हालातों में भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर छुटकी लेता रहता है.

लगातार 8 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं गोपाल भार्गव:जहां तक मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गोपाल भार्गव की बात की जाए तो उनका दावा किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं बनता है. क्योंकि गोपाल भार्गव 1985 से लगातार रहली विधानसभा से चुनाव जीते आ रहे हैं और अब तक लगातार 8 चुनाव जीत चुके हैं. वहीं 2003 से लगातार कैबिनेट मंत्री के पद पर काबिज हैं. 2018 में जब 15 महीने की कमलनाथ सरकार आई थी, तो भाजपा ने गोपाल भार्गव को भाजपा विधायक दल का नेता बनाते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. इस लिहाज से देखा जाए, तो गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार होते हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता और समर्थक लगातार उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश करते रहते हैं. हालांकि मौजूदा स्थिति में भाजपा के हालातों को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा सामने करके चुनाव लड़ेगी या किसी को मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित करके चुनाव मैदान में उतरेगी.

Also Read

मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर कांग्रेस करती रहती है तंज:हालांकि मौजूदा स्थिति में भले ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. लेकिन आगामी चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया जाएगा, ऐसी संभावना कम ही नजर आती है. क्योंकि लंबे समय से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं और कमलनाथ सरकार गिरते ही जब भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बात आई थी, तो शिवराज सिंह का भारी विरोध हुआ था. लेकिन विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए शिवराज सिंह को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन मौजूदा हालात में भाजपा में मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले लोगों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा है. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शिवराज सिंह के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, व्ही डी शर्मा, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जैसे दावेदारों के नाम समय-समय पर सामने आते रहते हैं. इन नामों को लेकर विपक्ष हमेशा भाजपा पर तंज भी करता रहता है.

क्या कहना है गोपाल भार्गव का:मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जब गोपाल भार्गव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का काम है, मेरा काम नहीं है. पार्टी की जो इच्छा होगी, वह सब को स्वीकार होगी. दूसरी बात यह है कि मैं महत्वाकांक्षी नहीं हूं, जो कुछ भी मुकद्दर में भाग्य में होगा. वह मिलेगा. मैं जितना भी हो सकता है, लगातार कर्म करता रहता हूं. निरंतर कर यही मेरा धर्म.

ABOUT THE AUTHOR

...view details