सागर।संत रविदास के सागर के बड़तूमा में बन रहे भव्य मंदिर के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं. पहले प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मंदिर की साइट पर ही प्रस्तावित था, लेकिन बारिश की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल परिवर्तित किया जा रहा है. ऐसे में सागर-रहली मार्ग पर स्थित ढाना हवाई पट्टी पर पीएम मोदी की सभा आयोजित होगी. इसी सिलसिले में रविवार शाम को आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बड़तूमा एवं ढाना पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली की ढाना हवाई पट्टी पर आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे.
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज:अनुसूचित जाति, खासकर अहिरवार और जाटव समाज के पूज्य संत रविदास के सागर के बड़तूमा में 102 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भव्य मंदिर के भूमिपूजन के लिए सागर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने बड़तूमा और ढाना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. भोपाल से आए प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर दौरे के दौरान बारिश की संभावना के चलते वाटरप्रूफ टेंट लगाया जाएगा. टेंट में करीब एक लाख व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी."
बनाया जा रहा अस्थाई अस्पताल: कलेक्टर ने बताया कि "12 अगस्त को संत रविदास महाराज मंदिर के लिए प्रदेश की नदियों के जल और मिट्टी लेकर आ रही समरसता यात्रा पहुंचेगी. जिसमें हजारों की संख्या में लोग सागर आएंगे. प्रदेश भर से आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुए ने सभा स्थल पर सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. सभास्थल पर अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस जैसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पेयजल और चलित एवं स्थाई शौचालय भी तैयार किए जा रहे हैं."