सागर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कड़ी टक्कर और सत्ता विरोधी लहर की आशंका के चलते भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों में से 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इन प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. सागर पहुंचे कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि ''टिकट की घोषणा चुनाव के लिए शासन और प्रशासन का दुरूपयोग करने के लिए की गयी है.''
पैसे और प्रशासन का दुरूपयोग करेगी सरकार:मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने कहा कि ''जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को सरकार में मंत्री बनाकर उपचुनाव लड़ा था, इसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले घोषित प्रत्याशी सरकारी पैसे और प्रशासन का दुरूपयोग करेंगे.''
सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार करेंगे भाजपा प्रत्याशी:मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए अभी काफी वक्त है और चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने में भी एक दो माह का वक्त लग सकता है. लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारी हुई 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ''भाजपा ने हारी हुई सीटें जीतने, सरकार होते हुए प्रशासन के दुरुपयोग करने के लिए पहले से टिकट बांटे हैं. ऐसा भाजपा ने उपचुनाव के वक्त भी किया था, जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को विधायक ना रहते हुए भी मंत्री बना दिया था.''