सागर। मोहन यादव मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद बहस छिड़ गई है कि आखिर किसको मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली और कौन कैसे जगह बनाने में कामयाब हुआ. मंत्रिमंडल की तस्वीर सामने आते ही बुंदेलखंड में कई इलाकों में निराशा देखने मिल रही है. खासकर सागर जिले में कई दिग्गजों की मंत्री पद की दावेदारी के बीच सिर्फ एक मंत्री पद हासिल हुआ. गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, शैलेंद्र जैन और प्रदीप लारिया के बीच मंत्री पद को लेकर कड़ा मुकाबला था, लेकिन गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज और नए चेहरे के साथ जातीय आधार पर मंत्री पद का दावा कर रहे शैलेंद्र जैन और प्रदीप लारिया को पीछे करते गोविंद सिंह राजपूत बुंदेलखंड से इकलौते कैबिनेट मंत्री बने हैं.
फिलहाल बुंदेलखंड में दिग्गजों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने और गोविंद सिंह राजपूत कैसे मंत्रिमंडल में जगह पाने में कामयाब हो गए. यही बहस छिड़ी है. जबकि लगातार नवमीं बार चुनाव जीते गोपाल भार्गव को सबसे वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी मंत्री क्यों नहीं बनाया गया. वहीं शिवराज सिंह के करीबी भूपेंद्र सिंह भी मंत्री पद हासिल नहीं कर पाए. जबकि माना यह जा रहा था कि अगर शिवराज समर्थकों को स्थान दिया जाएगा, तो सबसे पहला नाम भूपेंद्र सिंह का होगा. इन सब के बीच गोविंद सिंह राजपूत के सितारे बुलंदी पर थे और मंत्री पद हासिल करने में कामयाब रहे. गोविंद सिंह की सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. दरअसल सिंधिया के करीबी सिर्फ छह विधायक चुनाव जीते हैं. इसलिए सिंधिया के कोटे से गोविंद सिंह राजपूत को मंत्रिमंडल में जगह बनाना आसान रहा.
लगातार 9 चुनाव जीतने के बाद भी नहीं मिली जगह: मोहन यादव मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड से गोपाल भार्गव को जगह ना मिलने की चर्चा सबसे ज्यादा जोरों पर है. जबकि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे थे. रहली विधायक गोपाल भार्गव की बात करें, तो मौजूदा विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में लगातार 9वां चुनाव जीता है. गोपाल भार्गव 1985 से रहली विधानसभा से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं. 2003 में पहली बार उमा भारती मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने थे.
इसके बाद बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल और शिवराज सिंह जब तक मुख्यमंत्री रहे. तब तक गोपाल भार्गव मंत्री रहे हैं. 2018 में जब कमलनाथ सरकार बनी थी, तब वरिष्ठता के चलते गोपाल भार्गव को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया. गोपाल भार्गव 2023 विधानसभा चुनाव में सागर संभाग में सर्वाधिक मतों से जीते हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की ज्योति पटेल को 72 हजार 800 मतों से हराया है. मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ मंत्री पद पर उनका दावा मजबूत माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने उनकी वरिष्ठता का सम्मान प्रोटेम स्पीकर बनाकर किया और मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है.
क्या शिवराज सिंह के करीबियों को भी नहीं मिली जगह: गोपाल भार्गव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन सागर जिले से एक और दिग्गज नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई. वह नाम पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का है. भूपेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सबसे करीबी हैं. जिस तरह पिछले दिनों शिवराज सिंह को दिल्ली बुलाया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. तो माना जा रहा था कि मोहन यादव मंत्रिमंडल में शिवराज समर्थकों को स्थान मिलेगा, लेकिन आज मोहन यादव के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद साफ हो गया कि शिवराज सिंह अपने सबसे करीबी को भी मंत्री नहीं बना पाए.