मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP Infighting: VD शर्मा के खिलाफ पोस्ट करने पर सागर महापौर के पति सुशील तिवारी को नोटिस - नोटिस का 3 दिन में मांगा जवाब

मध्यप्रदेश बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खास व सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.सुशील तिवारी ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. सुशील तिवारी को पार्टी ने नोटिस थमा दिया है.

Sagar Mayor husband Sushil Tiwari
सागर महापौर के पति सुशील तिवारी को नोटिस

By

Published : May 27, 2023, 12:36 PM IST

सागर।मध्य प्रदेश भाजपा में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ संगठन और सत्ता के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की चर्चा जोर पकड़ रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही मारामारी सतह पर आ गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सागर जिले के मंत्रियों और विधायकों के मोर्चा खोले जाने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी.

नोटिस का 3 दिन में मांगा जवाब :इस मामले में प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा महापौर पति सुशील तिवारी को नोटिस दिया गया है और 3 दिन में जवाब मांगा है. नोटिस में पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. दरअसल, मीडिया में ये खबर आने के बाद कि सागर जिले के मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री और संगठन में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए थे. कांग्रेस से भाजपा में आए सुशील तिवारी ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट वायरल की थी. इस पोस्ट के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम एक शिकायती पत्र वायरल किया गया था, जोकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ था.

ये लगाए वीडी शर्मा पर आरोप :पत्र में लिखा गया था कि शहर की एक पॉश कॉलोनी में भाजपा की एक महिला नेता रहती हैं और वहां पर रात 10 बजे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कई मंत्रियों और नेताओं का आना-जाना रहता है. वहां देर रात तक पार्टी चलती है. जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है. हालांकि ये पोस्ट कुछ ही मिनट में डिलीट कर दी गई थी. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी सुशील तिवारी ने भले ही कुछ मिनटों में पोस्ट डिलीट कर दी थी. लेकिन इसकी जानकारी प्रदेश संगठन तक पहुंची.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

समर्थकों ने चुप्पी साधी :प्रदेश के संगठन महामंत्री भगवानदास सबनानी में सुशील तिवारी को नोटिस जारी किया है. दरअसल, नगरीय प्रशासन मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी माने जाते हैं और सरकार की तरफ से ओबीसी राजनीति की कमान संभाले हुए हैं. इसी आधार पर भूपेंद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं. हालांकि मौजूदा सियासी घटनाक्रम में भूपेंद्र सिंह के समर्थकों ने पहले तो सोशल मीडिया पर आक्रामक तरीके से अभियान शुरू किया, लेकिन फिलहाल चुप्पी साध रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details