सागर।मध्य प्रदेश भाजपा में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ संगठन और सत्ता के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की चर्चा जोर पकड़ रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही मारामारी सतह पर आ गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सागर जिले के मंत्रियों और विधायकों के मोर्चा खोले जाने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी सागर महापौर संगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी ने सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी.
नोटिस का 3 दिन में मांगा जवाब :इस मामले में प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा महापौर पति सुशील तिवारी को नोटिस दिया गया है और 3 दिन में जवाब मांगा है. नोटिस में पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. दरअसल, मीडिया में ये खबर आने के बाद कि सागर जिले के मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री और संगठन में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए थे. कांग्रेस से भाजपा में आए सुशील तिवारी ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट वायरल की थी. इस पोस्ट के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम एक शिकायती पत्र वायरल किया गया था, जोकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ था.