सागर।पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे के पहले सागर में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भाजपा, शिवराज सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. केके मिश्रा ने कहा कि "जिस सरकार पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, सामाजिक समरसता को ध्वस्त करने और 50 फीसदी कमीशन के आरोप लगे हों, उनको संतों और महापुरूषों के नाम पर यात्रा निकालने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि ‘न खाउंगा न खाने दूंगा, लेकिन एमपी में हुए अरबों के व्यापम, ई टेंडर, डंपर जैसे घोटालों पर आज तक कुछ नहीं बोले. केके मिश्रा ने कहा कि चार माह बाद हो रहे चुनाव में मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली है, क्योंकि जनता को विजन और टेलीविजन वाले नेता के बीच फैसला करना है. टेलीविजन वाले नेता को भाजपा शीर्ष नेतृत्व अस्वीकार कर चुका है, फिर प्रदेश की जनता क्यों स्वीकार करेगी. जिस तरह भाजपा नाराज, महाराज और शिवराज गुटों में बंटी हुई है, उसे देख लग रहा है कि भाजपा 50 सीटों पर ही सिमट रही है."
सरकार को यात्रा का नैतिक अधिकार नहीं:प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने भाजपा की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "सरकार के मुखिया को नैतिकता के आधार पर धर्म, संतों और महापुरूषों के नाम पर यात्रा निकालने का अधिकार नहीं है. जिस सरकार पर विकास कार्यों और सामाजिक समरसता को ध्वस्त करने और ‘50 प्रतिशत कमीशन’ के आरोप साबित हो चुके हैं. उन्होंने सीएम सहित स्थानीय मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. केके मिश्रा ने कहा कि एमपी कानून-व्यवस्था की दृष्टि से बद से बदतर राज्य के रूप में अपना नाम दर्ज करा चुका है. NCRB के आंकड़े चाहे महिलाओं, दलित और आदिवासी के प्रति अत्याचार हो, बलात्कार, गैंगरेप और राशन, शराब, लकड़ी, रेत माफिया समानांतर सरकार के रूप में चुनौती दे रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि प्रदेश में हर आरोपी को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. सागर संभाग कानून व्यवस्था को लेकर चुनौती दे रहा है. जिस तरह राजनीतिक अपराध पनप रहे हैं और सरकार के मंत्री, विधायकों और भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त हो रहा है. ऐसे आरोपियों को न्यायपालिका को दंडित करने के पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा क्लीनचिट देकर अपराधियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. NCRB की रिपोर्ट बताती है कि हर अपराध में प्रदेश देश में नंबर एक पर है.
व्यापमं घोटालों में ग्वालियर चंबल के नेता और अफसर शामिल:केके मिश्रा ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में जो गड़बड़ी सामने आयी. उसमें भाजपा से जुड़े लोग शामिल हैं. जिस तरह प्रतिभाओं की जिंदगी में व्यापम पार्ट 3 के माध्यम से अंधेरा परोसा गया. उसमें शिक्षा माफिया, दलाल, राजनेता, नौकरशाह और सरकार में बैठे लोगों का गठजोड़ शामिल है. क्या कारण है कि व्यापम पार्ट-1 में भी ग्वालियर चंबल संभाग से जुड़े भाजपा नेता और नौकरशाहों के चेहरे सामने आए और व्यापम पार्ट-2 भी इसी संभाग के भाजपा नेताओं के माध्यम से साकार हुआ है. सरकार की नीयत पर सवालिया निशान ये भी लग रहा है कि सरकार एक लाख नौजवानों को रोजगार देने की बात कर रही है और उम्मीदवारों का चयन पहले हो रहा है और होनहार युवा अपने अधिकार से वंचित होकर घोटाले और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं."