सागर।आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दलित वोट हासिल करने के लिए देश और मध्य प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. खासकर मध्य प्रदेश के दलित बाहुल्य इलाके बुंदेलखंड पर दोनों दलों की नजर है. दलित वोट बैंक को रिझाने केंद्र और राज्य की सत्ता में बैठी भाजपा के पास सौगातों का पिटारा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पास दलित अत्याचार और पिछडे़पन के आरोप हैं. दोनों दल अपने-अपने तरीके से दलितों को रिझाने में जुट गए हैं. मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने 100 करोड़ के रविदास मंदिर का दांव खेला है. सागर के बड़तूमा में संत रविदास का 100 करोड़ रुपए का भव्य मंदिर और स्मारक बनाया जा रहा है. खास बात ये है कि इसका सियासी फायदा उठाने के लिए भाजपा 25 जुलाई से संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा प्रदेश के चार जिलों से शुरू कर रही है. जो प्रदेश भर में होते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी और इसी दिन पीएम मोदी सागर पहुंचकर रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. खास बात ये है कि वोटों का ये संघर्ष इतना पेचीदा हो गया है कि मोदी के दौरे के 24 घंटे भी नहीं बीतेंगे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे सागर पहुंचेंगे. दोनों दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम एक ही विधानसभा क्षेत्र नरयावली में आयोजित होंगे, जो विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
भाजपा का 100 करोड़ का रविदास मंदिर: दलितों को रिझाने भाजपा की सौगात की बात करें तो रविदास जयंती के अवसर पर सागर में 8 फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार ने रविदास महाकुंभ का आयोजन किया था. जिसमें सीएम शिवराज सिंह ने दलितों के धर्मगुरु संत रविदास का भव्य स्मारक बनाने का एलान किया था. ये मंदिर करीब 11 एकड़ के परिसर में 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. जिसका स्थान सागर शहर से लगी नरयावली विधानसभा के बड़तूमा में तय किया गया है. अब इस घोषणा का सियासी फायदा चुनाव में लेने के लिए भाजपा 25 जुलाई से संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा प्रदेश के मांडू, नीमच, सिंगरौली, बालाघाट और श्योपुर से प्रदेश के 50 जिलों से होते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी. यात्रा में संत रविदास का चित्र,चरण पादुका और कलश रहेगा. यात्रा के जरिए प्रदेश भर में माहौल बनाने के लिए भाजपा मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित करेगी और 12 अगस्त तक सागर पहुंचेगी. 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर पहुंचेंगे और रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. पीएम के दौरे की तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी है.
दूसरे दिन पहुंचेंगे मल्लिकार्जुन खडगे: खास बात ये है कि दलित वोटों के सियासी दंगल में मोदी के दूसरे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सागर पहुंचेंगे. जो खुद अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं. खास बात ये है कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कजलीवन मैदान में विशाल सभा को संबोधित करेंगे. यहां पूरे बुंदेलखंड से दलितों को इकट्ठा कर लाया जाएगा. हालांकि कांग्रेस के पास सौगातों की छड़ी नहीं है, लेकिन कांग्रेस के पास दलित अत्याचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप है. जिसका नमूना आज ही मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने छतरपुर के महाराजपुर के एक गांव में दलित युवक पर मैला डाले जाने की घटना को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को आडे़ हाथों लिया है और आरोप लगाया है कि दलित अत्याचार में मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल नंबर पर है.