मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना, बोले-मैं घोषणाएं नहीं काम करता हूं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को सागर के बीना पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा शिवराज को घोषणावीर कहा. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा.

Kamal Nath Congress State President
कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Apr 20, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 7:08 PM IST

कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को सागर जिले की बीना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता में भाजपा पर मध्यप्रदेश को खोखला करने का आरोप लगाया तो हाल ही में हुई ओलावृष्टि के दौरान शिवराज सिंह के बीना दौरे को लेकर सवाल खड़े किए. बीना को जिला बनाए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह तीन बार घोषणा कर चुके हैं, लेकिन मैं घोषणा पर विश्वास नहीं करता. अगर बीना की जनता चाहेगी, तो जरूर जिला बनेगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सागर में हमारे कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. कोरोना के दौरान बीना में बनाए गए 88 करोड़ के अस्पताल पर सवाल खड़े किए तो. संगठन के कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा संगठन तो काफी हद तक मजबूत हो गया है, लेकिन हमें बूथ पर फोकस करने की जरूरत है.

भाजपा ने मध्यप्रदेश को खोखला कर दिया:बीना पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है. खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के भविष्य को खोखला कर के रख दिया है. आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है.

शिवराज पर खड़े किए सवाल: हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी. शिवराज सिंह बीना आए थे. उन्होंने मुआवजे की बात की थी, अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला. कोरोना के दौरान बीना में 88 करोड़ का अस्पताल बनाया गया. मैं पूछना चाहता हूं कि 88 करोड़ रुपए के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ? आखिर यह अस्पताल कहां गया.

हमारे कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा:खुरई के कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे के पार्टी छोड़कर घर बैठने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उनको क्यों घर बैठना पड़ रहा है. किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया, किस प्रकार से केस लादे गए, यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है. छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

बीना को जिला बनाने पर बोले कमलनाथ:बीना को जिला बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है. अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं. वे तो घोषणा और झूठ बोलने की मशीन हैं. मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता. यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे, तो बीना अवश्य जिला बनेगा.

Last Updated : Apr 20, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details