सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा में बगावत का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में लगभग हर जिले में बगावत का सिलसिला जारी है. अब टीकमगढ़ में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रविवार शाम को उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोमवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए इसकी पुष्टि की है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को खरी खोटी सुनाते हुए टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह दुखी मन से इस्तीफा दे रहे हैं. पार्टी को खून पसीने से सींचा और कई बार जेल गए. परिवार वालों पर झूठे मुकदमे बने. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जमाने से पार्टी को खड़ा करने में जी जान लगा दी और आज यह नतीजा मिला है.
प्रदेशाध्यक्ष पर जमकर निकाली भड़ास:टीकमगढ़ के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने भाजपा के टिकट वितरण में धांधली होने का आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीकमगढ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने उनको टिकट न मिलने पर बगावत का एलान कर दिया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. टिकट वितरण से दुखी के के श्रीवास्तव ने कहा कि "टीकमगढ़ में उन्होंने पार्टी को खून पसीने से सींचा और कई बार जेल गए.