मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Infighting in MP BJP: बीजेपी ने नहीं कम हो रहे विरोध के स्वर, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, VD शर्मा को सुनाई खरीखोटी - बीजेपी टिकट वितरण पर केके श्रीवास्तव ने उठाए सवाल

एमपी में इन दिनों चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों में विरोध के स्वर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीजेपी में पहले तो जहां चंबल के नेता पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने बीजेपी छोड़कर बसपा के दामन थामा. वहीं अब बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने भी पार्टी से बगावत कर दी है.

BJP
एमपी बीजेपी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 4:00 PM IST

पूर्व विधायक ने छोड़ी बीजेपी

सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा में बगावत का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में लगभग हर जिले में बगावत का सिलसिला जारी है. अब टीकमगढ़ में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रविवार शाम को उनका इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोमवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए इसकी पुष्टि की है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को खरी खोटी सुनाते हुए टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह दुखी मन से इस्तीफा दे रहे हैं. पार्टी को खून पसीने से सींचा और कई बार जेल गए. परिवार वालों पर झूठे मुकदमे बने. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जमाने से पार्टी को खड़ा करने में जी जान लगा दी और आज यह नतीजा मिला है.

प्रदेशाध्यक्ष पर जमकर निकाली भड़ास:टीकमगढ़ के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने भाजपा के टिकट वितरण में धांधली होने का आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीकमगढ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने उनको टिकट न मिलने पर बगावत का एलान कर दिया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. टिकट वितरण से दुखी के के श्रीवास्तव ने कहा कि "टीकमगढ़ में उन्होंने पार्टी को खून पसीने से सींचा और कई बार जेल गए.

बीजेपी से नाराज केके श्रीवास्तव

भाजपा को मजबूत करने के प्रयास में मेरे और मेरे परिवार वालों पर झूठे मामले बने और फिर भी संगठन के लिए जी तोड़ मेहनत की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जी जान लगा दी और उसका नतीजा आज मुझे ये मिला. मुझे टिकट न देकर जिस व्यक्ति को टिकट दिया, यह कहां से सर्वे में पास हो गया. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाया कि ये किसी समय मेरे जूनियर हुआ करते थे और मेरे पीछे काम करते थे. उनको मेरी मेहनत नहीं दिखी. पार्टी के टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाकर के के श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ है. जिस कारण आज पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं."

ये पढ़ें...

बुंदेलखंड के दूसरे जिलों में भी बगावत जारी: भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में टिकट वितरण को लेकर हर जिले में असंतोष दिख रहा है. सागर,पन्ना और टीकमगढ़ में कार्यकर्ताओं की नाराजगी से भाजपा को नुकसान हो सकता है. सागर में जहां तीन नेता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आप ने सागर से मुकेश जैन, बंडा से सुधीर यादव, नरयावली से अरविंद तोमर को टिकट दिया है. पन्ना में पवई से टिकट मांग रहे संजय नगाइच ने पार्टी को अल्टीमेटम दिया है कि 26 अक्टूबर तक टिकट बदलें, नहीं तो 10 हजार कार्यकर्ता इस्तीफा देंगे.

Last Updated : Oct 23, 2023, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details