सागर। कुछ महीने पहले बात चल रही थी कि कांग्रेस ने ऐसी 66 सीटें चयनित की है, जिनका टिकट चुनाव के छह महीने पहले घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस तो टिकट पर मंथन ही करती रही और सत्ताधारी दल ने पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों की दो सूचियां जारी कर दी है. कांग्रेस अभी तक एक भी सूची जारी नहीं कर पायी है. कांग्रेस के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की बात मानें तो अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है.
क्या कहा अरुण यादव ने: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा बुंदेलखंड के प्रभारी बनाए गए अरुण यादव इन दिनों जन आक्रोश यात्रा के साथ बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. जन आक्रोश यात्रा के तहत आज अरुण यादव सागर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की. चुनाव अभियान समिति के सदस्य होने के नाते जब अरुण यादव से कांग्रेस की सूची को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान 5 से 10 अक्टूबर के बीच होगा. उन्होंने बताया कि पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है. मेरी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है. उन्होंने बताया है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में पहली सूची आ जाएगी." हालांकि पहली सूची कितने उम्मीदवारों की हो सकती है, इस पर अरुण यादव ने कोई खुलासा नहीं किया है.