सागर। मतदान की तारीख नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने ताबड़तोड़ दौरे, रोड शो और चुनावी सभाएं शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सागर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो किया. सीएम शिवराज सिंह ने कजलीवन मैदान से रोड शो किया. सागर के मतदाताओं से अपील की कि आप सभी अपने बेटे और भाई शैलेंद्र जैन को अपना आशीर्वाद देकर भाजपा को मजबूत करें. सीएम शिवराज का रोड शो वाल्मीकि मंदिर में पूजा पाठ से शुरू हुआ और ज्यादातर अनुसूचित जाति के मतदाताओं के इलाके से गुजरा. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे रोड शो के दौरान भाजपा की समर्थक और कार्यकर्ता उमड़ पड़े. लोगों ने सीएम शिवराज सिंह के रोड शो में रथ पर सवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और शैलेंद्र जैन का पुष्प वर्षा घर स्वागत भी किया.
महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शुरुआत: मंगलवार शाम करीब 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कजलीवन मैदान पर बने हेलीपैड पहुंचे और गुरु गोविंद सिंह वार्ड में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर की आरती कर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो शुरू किया. सीएम शिवराज के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए. विट्ठलनगर से होते अंबेडकर मूर्ति, सुभाषनगर, विश्वभारती स्कूल , मल्लपुरा शास्त्री वार्ड से भाग्योदय, बड़ा करीला, संत रविदास वार्ड, भूतेश्वर मंदिर, भगत सिंह वार्ड रेलवे फाटक से मोतीनगर, चमेली चौक, रामबाग मंदिर, सराफा, कोतवाली से तीन बत्ती पर रोड शो का समापन किया गया. सीएम शिवराज सिंह का रोड शो करीब 2 घंटे चला.