सागर। हर बेटी के लिए अपने पापा सुपर हीरो की तरह होते हैं. खासकर जब बेटी अपने भविष्य को संवारने का सपना देख रही हो तो उसके सपनों के साकार करने का सबसे बड़ा आधार पिता ही होते हैं, लेकिन पढ़ने-लिखने की उम्र में अगर सिर से पिता का साया उठ जाए, तो सपने टूटते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ रहली की दीक्षा खरे के साथ हुआ. जब बारहवीं कक्षा में आते ही उसके पिता का साया उसके सिर से उठ गया. दीक्षा सदमें में थी, लेकिन अपने पिता की जीवटता और संस्कार के सहारे उसने अपने बुने हुए सपनों को पूरा करने की ठान ली और पिता की मौत के सदमे के बाद भी बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया है. दीक्षा खरे ने वाणिज्य समूह में ये सफलता हासिल की है.
हायर सेकेण्डरी बोर्ड की मैरिट सूची में 8 वां स्थान: रहली सरस्वती शिशु मंदिर की कामर्स समूह की 12वीं की छात्रा दीक्षा खरे ने बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने 472 अंक हासिल करते हुए कामर्स की मैरिट सूची में प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है. दीक्षा की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. गौरतलब है कि बारहवीं की परीक्षा में रहली की छात्राओं ने लगातार दूसरी बार कमाल दिखाया है. पिछले साल कला समूह की मैरिट सूची में रहली की छात्राओं ने पहला और पांचवा स्थान हासिल किया था.