सागर।राहतगढ़ थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि घटना करीब दोपहर की है. दोनों बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मौका पाकर डंपर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है.