मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मातम में बदली खुशियां: शादी में शामिल होने जा रहे मां-बेटे को डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - दोनों शवों का पोस्टमार्टम

सागर में तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 24, 2021, 10:30 PM IST

सागर।राहतगढ़ थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक अज्ञात डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी

थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि घटना करीब दोपहर की है. दोनों बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मौका पाकर डंपर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके से डंपर को जब्त कर लिया है.

पुरानी रंजिश के चलते बोलेरो से मां-बेटे को कुचला, मौके पर मौत

लगातार हो रहे हैं हादसे

सागर में सड़क हादसे का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी राजगढ़ इलाके में तेज रफ्तार के कारण कई हादसे हो चुके हैं लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग इन पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details