मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीदों को याद करते हुए 500 से ज्यादा मुस्लिम युवाओं ने किया रक्तदान - मुस्लिम युवाओं ने किया रक्तदान

जिले के गढ़ाकोटा में रविवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए 500 से ज्यादा मुस्लिम युवाओं ने रक्तदान किया. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे ने भी रक्तदान किया. वहीं मंत्री भार्गव ने कैम्प में पहुंचकर युवाओं की सराहना की.

Youth donated blood
युवाओं ने किया रक्तदान

By

Published : Feb 15, 2021, 4:46 AM IST

सागर।जिले के गढ़ाकोटा कस्बे में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन करते हुए मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एकता की भावना उभरकर सामने आई. इस रक्तदान कार्यक्रम में प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री के पुत्र और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने भी रक्तदान किया. शिविर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे.

युवाओं ने किया रक्तदान

बैतूल ब्लॅड बैंक ने बनाया प्रदेश में रिकॉर्ड, लक्ष्य से ज्यादा कराया रक्तदान

मंत्री गोपाल भार्गव ने मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान करने को लेकर हौसला अफजाई की. मंत्री भार्गव ने कहा कि यह मुस्लिम समाज ने इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान कर कोमी एकता की मिसाल पेश की है. जिसको देखकर देश में अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे. इस शिविर में 500 के करीब अल्पसंख्यक युवकों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी मुस्लिम युवकों को मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details