सागर। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आते रहे हैं. इसको लेकर सागर से विधायक शैलेंद्र जैन ने इस संबध में एक बैठक ली. जिसमें हितग्राहियों के रूके हुए भुगतान की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. बैठक में निगम कमिश्नर ने इकाइयों के खाता संख्या में त्रुटि आदि का हवाला देते हुए कहा कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं नई सूची में जुड़े नामों पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर निगम कमिश्नर ने सूची पर दावा आपत्ति होने की वजह से चिन्हित नामा के आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने की बात कही है.
सागर के सागरपुर डीएलसी योजना में लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर वर्तमान कमिश्नर आरपी अहिरवार भी इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. यही वजह है कि आवास योजना में लगभग हर वार्ड में शिकायतें मिल रही हैं.