मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही, विधायक शैलेंद्र जैन ने की समीक्षा बैठक

सागर से विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की खामियों को लेकर बैठक ली. जिसमें हितग्राहियों के रूके हुए भुगतान की वजहों के बारे में चर्चा की गई. शैलेंद्र जैन ने जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया.

MLA meeting corporation officials
निगम अधिकारियों की बैठक लेते विधायक

By

Published : Jun 11, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:24 PM IST

सागर। प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आते रहे हैं. इसको लेकर सागर से विधायक शैलेंद्र जैन ने इस संबध में एक बैठक ली. जिसमें हितग्राहियों के रूके हुए भुगतान की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. बैठक में निगम कमिश्नर ने इकाइयों के खाता संख्या में त्रुटि आदि का हवाला देते हुए कहा कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. वहीं नई सूची में जुड़े नामों पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर निगम कमिश्नर ने सूची पर दावा आपत्ति होने की वजह से चिन्हित नामा के आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने की बात कही है.

निगम अधिकारियों की बैठक लेते विधायक

सागर के सागरपुर डीएलसी योजना में लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर वर्तमान कमिश्नर आरपी अहिरवार भी इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. यही वजह है कि आवास योजना में लगभग हर वार्ड में शिकायतें मिल रही हैं.

कई मामलों में अपात्र हितग्राहियों की बात सामने आने के बाद अभी तक किसी पर कार्रवाई तक नहीं हुई है. बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी खामियों को दूर करने का आश्वासन दिए साथ ही लंबित मामलों के निराकरण की बात कही है.

विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया संज्ञान

योजना की शुरूआत से ही आवेदकों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं. वर्तमान समय में योजना की किश्त जारी नहीं होने की वजह से इससे जुड़े आवेदकों में आक्रोश है. जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने निगम कमिश्नर सहित अन्य निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डीएलसी की समीक्षा बैठक ली.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details