सागर। देवरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना काल में जनहित के कई निर्णय लेने की मांग की है. अपने पत्र में जहां उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है. तो पत्रकारों सहित अतिआवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए और बीमा सुविधा प्रदाय करने की मांग की है. एक और पत्र में उन्होंने कोरोना के बचाव के लिए विधायक ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च कर सके, इसके लिए विधायक स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने की मांग की है.
- दवाओं की कालाबाजारी पर हो एनएसए के तहत कार्रवाई
सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हर्ष यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अलग-अलग तीन पत्र लिखे हैं. पहले पत्र में उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महामारी के संकट के समय पर जो लोग जीवन रक्षक दवाओं में कालाबाजारी कर रहे हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
- पत्रकारों और अति आवश्यक सेवाएं देने वाले को वैक्सीनेशन और बीमा की मांग