मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समस्याओं पर विधायक ने की चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को शुरू किए जाने को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात की.

SAGAR
SAGAR

By

Published : Feb 23, 2021, 7:36 AM IST

सागर।संभागीय मुख्यालय सागर में स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को शुरू किए जाने के संबंध में आज सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की. इस मुलाकात में जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया, वहीं एक मांग पत्र सौंप कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री से विस्तृत चर्चा की.

सुपर स्पेशिएलिटी सुविधाओं का अभाव

शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बताया कि सागर संभाग मुख्यालय है और इसके अंतर्गत संभाग भर के मरीज सागर, बुंदेलखंड कॉलेज में अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के अभाव में उन्हें महानगर की ओर जाना पड़ता है या फिर प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज करना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मेडिसन एवं सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापकों के 5 पद रिक्त हैं, यदि इनकी पूर्ति कर जाए जाए, तो विभागों में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी. जिससे मेडिकल कॉलेज में और बेहतर सुविधा प्राप्त होगी.

मंत्री ने दिए तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश

सागर विधायक शैलेंद्र जैन से लंबी चर्चा के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तत्काल चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक से बातचीत कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का प्रस्ताव तैयार करने और मेडिसन एवं सर्जरी विभाग में पीजी कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details