सागर।दिल्ली आंदोलन की हवा अब मध्य प्रदेश में भी दिखने लगी है, जहां अलग-अलग क्षेत्रों से किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो देवरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृव्य में तहसील प्रागंण में आयोजित हुआ. इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे विधायक हर्ष यादव, समर्थन करने की कही बात - विधायक हर्ष यादव
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में देवरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सभी से आंदोलन का समर्थन कर लड़ाई में सहयोग करने की बात कही.
![किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे विधायक हर्ष यादव, समर्थन करने की कही बात MLA came in support of the farmers movement](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9771335-511-9771335-1607152359129.jpg)
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार किसान विरोधी है. जिस प्रकार भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को लाठी चार्ज और पानी की बौछारों से बंद कराना चाहती हैं, वह निंदनीय है. किसान शांतिपूर्वक तरीके से आन्दोलन कर रहे हैं. फिर भी इस प्रकार से किसानों के साथ दुर्भाग्यपूर्वक व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान स्पष्ट कर रहे हैं कि भाजपा सरकार किसानों की हितैशी नहीं है. इस दौरान उन्होंने देवरी क्षेत्र के सभी किसानों से आग्रह किया कि सभी एकजुटता से दिल्ली में चल रहे आंदोलन का समर्थन कर इस लड़ाई में सहयोग करें.