सागर। जिले के खुरई शहर थाना इलाके के घोरट गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज वारदात के पीछे एक दिन पहले हुआ युवक का प्रेम विवाह माना जा रहा है. दरअसल, मृतक ने कुछ दिनों पहले एक शादीशुदा महिला से शादी रचाई थी और मौत के दिन पहले गांव के लोगों के सामने सार्वजनिक रूप से शादी की थी. उसी रात अज्ञात लोगों ने छत पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
क्या था मामला
युवक रघुराज कुशवाहा (29) की हत्या कर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही एसएफएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलवाई गई. जो घटना की बारीकी से जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय मृतक घर की छत पर सो रहा था. तभी देर रात अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर युवक की हत्या कर दी गई.
शादी करना हो सकती है हत्या की वजह
दरअसल, इस हत्याकांड के पीछे मृतक की हाल ही में एक शादीशुदा महिला से शादी करना प्रमुख वजह मानी जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रघुराज ने 26 जून को कृष्णा कुशवाहा नाम की शादीशुदा महिला से कोर्ट मैरिज की थी. घटना से एक दिन पहले 15 जुलाई गुरुवार को जलंधर गांव में ज्वाला देवी मंदिर पर भंडारे का आयोजन कर वरमाला का कार्यक्रम किया था. मृतक के पिता हल्के कुशवाहा का कहना है कि जिस महिला से बेटे ने शादी की थी, वो पास के गुंदरया गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी माफी मढै़या गांव में हुई थी.
महंगी पड़ी शादीशुदा महिला से शादी! आखिरी साबित हुई 'सुहाग वाली रात' - हत्या का मामला
विवाह के दिन ही एक युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब युवक रात में घर की छत पर सो रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की फावड़े से काटकर पति की हत्या
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि महिला का पहला पति इंदौर में काम करता था और उसके साथ मारपीट करता था. इसलिए महिला अपने मायके वापस आ गई थी. यहां उसे काम करने गए मृतक से प्रेम हो गया. इस दौरान महिला अपने पति के पास इंदौर गई, लेकिन झगड़ा होने पर तुरंत वापस भी चली आई. दोनों ने 26 जून को कोर्ट मैरिज कर ली थी. शादी की सामाजिक मान्यता के लिए ज्वाला देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया. साथ ही दोनों की वरमाला भी कराई थी. कार्यक्रम के बाद. जह घर वापस आकर सब आराम कर रहे थे, इसी रात युवक छत पर सोने चला गया. जहां उसी अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.