सागर। मंत्री हर्ष यादव ने मोती नगर थाना क्षेत्र में धनप्रसाद की मौत को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी पर धन प्रसाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इसे निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे पर आरोप लगाकर बीजेपी अपना चाल चरित्र उजागर कर रही है.
मंत्री हर्ष यादव अपने विधानसभा क्षेत्र देवरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद सरकार ने पीड़ित को दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था.