मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धनप्रसाद की मौत पर राजनीति कर रही बीजेपी, विधायक ने क्यों नहीं की मददः हर्ष यादव - सागर न्यूज

सागर में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने धनप्रसाद की मौत पर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि, इस मामले बीजेपी सिर्फ राजनीति कर रही है.

Cabinet Minister Harsh Yadav
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव

By

Published : Jan 24, 2020, 2:41 PM IST

सागर। मंत्री हर्ष यादव ने मोती नगर थाना क्षेत्र में धनप्रसाद की मौत को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी पर धन प्रसाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इसे निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दे पर आरोप लगाकर बीजेपी अपना चाल चरित्र उजागर कर रही है.

मंत्री हर्ष यादव का पलटवार


मंत्री हर्ष यादव अपने विधानसभा क्षेत्र देवरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद सरकार ने पीड़ित को दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था.


हर्ष यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, आरोप लगाने वाली बीजेपी के स्थानीय विधायक और उपाध्यक्ष ने समय रहते पीड़ित की कोई मदद क्यों नहीं की, हर्ष यादव ने कहा कि सरकार ने अब तक पीड़ित परिवार को पांच लाख की सहायता की है और आगे भी उनकी मांगों पर सुनवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि मंत्री हर्ष यादव गुरुवार को धन प्रसाद की मौत के बाद देर रात सागर में पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details