सागर। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि बीजेपी के जिन नेताओं के पास चाय पीने पैसे नहीं होते थे, वे आजे सफारी और स्कॉर्पियो में घूम रहे हैं.
जिनके पास चाय पीने के पैसे नहीं होते थे, वे आज महंगी गाड़ियों में घूम रहे: मंत्री हर्ष यादव - देवरी
सागर के देवरी में धर्मशाला का शुभारंभ करने आए मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.
सागर के देवरी कला में एक धर्मशाला का शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 साल के शासन में जमकर लूटा है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी का हर नेता और मंत्री यह सपने देख रहा है कि कब कांग्रेस सरकार चली जाए, लेकिन वे ये सपने देखना बंद कर दें, क्योंकि 15 साल बीजेपी ने प्रदेश को इतना लूटा है कि गरीब और गरीब होता गया है, जबकि बीजेपी का ऐसे मंत्री-नेता जिनके पास चाय पीने के लिए भी पैसे नहीं होते थे, वे आजे सफाई और स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने सिर्फ भगवा के योग्यता पर जमकर लूट मचाई है. इस दौरान मंत्री ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के कसीदे भी पढ़े.