सागर। मंदिर की दान पेटी से गेंहू खरीदने के लिए 250 रुपए चुराने पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजी गई बालिका के घर मंत्री हर्ष यादव पहुंच कर आवासीय पट्टा सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने पहनने के लिए कपड़े और बीपीएल कार्ड भी बालिका के परिवार को दिया. इस दौरान अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि इतने गरीब व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलना शासन की नाकामी है. इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पेट की आग बुझाने के लिए मंदिर की दान पेटी से चुराए थे पैसे, सरकर ने बदली दी किस्मत - बीपीएल कार्ड
मंदिर की दान पेटी से 250 रुपए चुराने पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजी गई बालिका के घर मंत्री हर्ष यादव पहुंचे. बालिका के पिता को आवासीय पट्टा, पहनने के कपड़े और बीपीएल कार्ड सौंपा.
मंत्री ने 15 साल की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश का नारा छलावा था. उन्होंने कहा यहां दिया तले अंधेरा है, यहां से नेता प्रतिपक्ष विधायक हैं, जो पहले पंचायत मंत्री थे और उनके क्षेत्र में ऐसे परिवारों को लाभ न मिल पाना बड़े सवाल खड़े करता है.
मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार सबसे पहले रसूखदारों के नाम गरीबी रेखा से अलग करवाने का काम करेगी और वास्तविक पात्र लोगों को लाभ मिले इसके प्रयास किए जाएंगे. बालिका के ऊपर लगे चोरी के मामले को वापस लेने के के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कानूनविदों से सलाह ली जाएगी.