मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हड़ताल कर रहे पटवारियों से मिलकर बात करेंगे- परिवहन मंत्री गोविंद सिंह - Revenue Minister Govind Singh Rajput

प्रदेश में चल रहे पटवारियों की हड़ताल पर राजस्व मंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे पटवारियों से मिलकर बात करेंगे. मंत्री जीतू पटवारी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि हर विभाग में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लोग होते हैं, सभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होते.

पटवारियों की हड़ताल पर राजस्व मंत्री बोले सभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होते

By

Published : Oct 4, 2019, 12:52 AM IST

सागर। प्रदेश में पटवारी संघ की हड़ताल के चलते किसानों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सागर जिले में कई किसान और आमजन जिनको पटवारी के द्वारा काम कराना है, वे यहां- वहां भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

राजस्व मंत्री का बयान

पटवारी संघ की हड़ताल पर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वे कल भोपाल जाकर पटवारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कोशिश होगी कि पटवारी इस तरह कि बातों को लेकर हड़ताल ना करें.

परिवहन मंत्री ने कहा किसी भी विभाग का कर्मचारी हो, कुछ भ्रष्ट लोग तो हर विभाग में होते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कई पटवारी आर आई और तहसीलदार अच्छा काम भी कर रहे हैं, जो गलत करता है उसे सजा भी मिलती है, सारे अमला भ्रष्ट नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details