सागर। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के बंडा के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए, प्रवासी मजदूरों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उनके उपचार के बारे में डॉक्टरों के दल से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बंडा सड़क हादसे में घायलों से की मुलाकात - Corona virus
सागर जिले के बंडा के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रवासी मजदूरों को देखने खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने डाक्टरों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
![मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बंडा सड़क हादसे में घायलों से की मुलाकात Food Civil Supplies Minister Govind Singh Rajput](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7226234-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, दुर्घटना में घायल जो व्यक्ति है उनका इलाज के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी.
बता दें कि कानपुर-सागर हाइवे पर छानबीला थाना क्षेत्र और वकस्वाह थाना क्षेत्र जिला छतरपुर के सीमा क्षेत्र में आने वाली निवारी घाटी पर पॉलिथीन के बंडलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. इस ट्रक हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं एक महिला मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.