मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर भावुक हुए मंत्री गोविंद सिंह, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व पर गर्व - भव्य राम मंदिर

मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी भावुक हो गए और कहा उन्हें इस बात पर गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु होगा.

Minister Govind Singh Rajput
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

By

Published : Aug 2, 2020, 8:39 PM IST

सागर।पांच जुलाई को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में चर्चा और प्रतीक्षा का माहौल है. सागर में भी मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी भावुक हो गए और कहा कि उन्होंने बचपन में राम मंदिर आंदोलन को देखा है, उन्हें देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है जिनके नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु होगा.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक निजी कार्यक्रम में लोधी समाज को संबोधित कर रहे थे, तभी राम मंदिर के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में आकर उन्हे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि जब वह छात्र जीवन में थे पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने देखा था कि राम मंदिर के लिए उस वक्त बीजेपी के अटल बिहारी बाजपेयी सहित लाल कृष्ण आडवानी, उमा भारती और अन्य नेताओं सहित सभी जगह राम मंदिर की चर्चा थी और पूरा देश राम मय था लेकिन कांग्रेस ही थी जो राम मय नहीं थी.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलापूजन करेंगे तब पूरा देश खुशियां मनाएगा जैसे श्री राम के अयोध्या लौटने पर मनाई गई थी. उन्होंने कहा कि उनकी सुरखी विधानसभा में भी हर घर में दिए जलाए जाएंगे और हर मंदिर रामधुन में रमा नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details