मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासियों को मिला खुद का आशियाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बांटे पट्टे - sagar collector deepak singh

गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत सागर में सैकड़ों आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पत्र यानी पट्टा सौंपा गया. इस मौके पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आदिवासियों को वन अधिकार पत्र सौंपा.

Minister Govind Singh Rajput
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

By

Published : Sep 20, 2020, 6:26 AM IST

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हो रहे गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत सागर में सैकड़ों आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पत्र यानी पट्टा सौंपा गया. इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आदिवासियों को वन अधिकार पत्र सौंपा. कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण भी सुनाया गया.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आदिवासियों को बांटे पट्टे

सागर में जिला स्तर पर वन अधिकार अधिनियम के तहत वन मित्र पोर्टल के माध्यम से पूर्व में दावेदार नाबालिक होने एक से अधिक दावा होने की जगह पर जंगल होने या दावेदार की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजनों को वन अधिकार पत्र निरस्त होने के कारण अपनी भूमि से वंचित हुए. आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा देने के पहले सर्वे कराया गया. जिसके बाद जिले में करीब 353 पात्र हितग्राहियों को कलेक्ट्रेट भवन में आमंत्रित कर उन्हें वन अधिकार पत्र सौंपा गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी आदिवासियों को पट्टा मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि यह केवल पत्र नहीं बल्कि आदिवासियों का अधिकार है.

इस दौरान सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने योजना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला स्तर पर वन अधिकार संबंधी सीमित कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम पूरे सागर के ग्याराह विकास खंडों में आयोजित किया गया है. जिसमें बीना विकास खंड के चार, केसली के 141, देवरी के 73, खुरई के 43, जैसीनगर के 12, माल्थोन के 15, रहली के 24, राहतगढ़ के तीन, शाहगढ़ के 29 एवं सागर के 8 पात्र पाए गए हितग्राहियों को वन अधिकार तहत वनभूमि के पट्टे प्रदान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details