मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरकार खत्म हुई पटवारियों की हड़ताल, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की घोषणा

पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की पटवारियों की हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि पटवारी अब हड़ताल पर नहीं है.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

By

Published : Oct 7, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 4:03 PM IST

सागर। प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई. रविवार को पटवारी संघ की हड़ताल खत्म होने की घोषणा के बाद पटवारियों ने अचानक शाम होते-होते हड़ताल जारी रखने की बात कह दी. जिसके बाद परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद हड़ताल समाप्त होने की घोषणा की है.

खत्म हुई पटवारियों की हड़ताल

गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कुछ गलतफहमी थी, जिनकी वजह से दोबारा पटवारियों ने हड़ताल शुरू कर दी थी. पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी मीडिया के सामने हड़ताल समाप्त करनी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में सर्वे और मुआवजा राशि जल्द से जल्द दी जा सके, इसलिए पटवारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है.

बता दे कि महू के पास आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी के प्रदेश के पटवारियों को रिश्वतखोर कहा था, जिसके बाद से ही पटवारियों में आक्रोश था, तीन अक्टूबर से प्रदेश के सभी पटवारी अपना बस्ता जमा कर हड़ताल में चले गए थे.

Last Updated : Oct 7, 2019, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details