सागर।राजनीति में ऐसे नेताओं की संख्या कम है जो जनता के दुख दर्द में साथ खड़े नजर आते हैं. ऐसे नेताओं में शुमार हैं मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव. वे अपने क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के निदान के लिए सरकारी नहीं, निजी स्तर पर मदद करने में पीछे नहीं रहते. अब उन्होंने अपने क्षेत्र के डेंगू पीड़ित मरीजों के निशुल्क उपचार की एक सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में व्यवस्था की है. शिवराज सिंह चौहान सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और यहां से लगातार आठ बार निर्वाचित हुए हैं. वर्तमान में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में डेंगू तेजी से फैल रहा है और मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा, ऐसा ही कुछ हाल रहली विधानसभा क्षेत्र का है.
गांव गांव कोरोना स्पेशल- मंत्री बने मिसाल, क्षेत्र की जनता के लिए बनाए 3 कोविड केयर सेंटर
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वार्ड आरक्षित
गोपाल भार्गव के पुत्र और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने बताया है कि बीते रोज वह एक गांव गए थे तो वहां डेंगू से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली. साथ ही कई लोगों के बीमार होने का भी पता चला. ग्रामीणों ने बातचीत में इस बीमारी के इलाज पर बहुत ज्यादा खर्च होने की बात कही, तो मन में यह विचार आया कि क्यों न मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जाए, क्योंकि विपत्ति के समय ही तो अपनों के साथ खड़ा होना होता है, जिस पर पिता गोपाल भार्गव से चर्चा की. अभिषेक ने बताया कि पिता से मिले निर्देश के आधार पर उन्होंने सागर के एक अस्पताल जो कि निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है वहां वार्ड आरक्षित कराया है. इस वार्ड में रहली विधानसभा क्षेत्र के डेंगू पीड़ित लोगों का उपचार हो रहा है. मरीज से अस्पताल कोई राशि नहीं लेगा समस्त राशि का भुगतान मंत्री गोपाल भार्गव की ओर से किया जाएगा.