भोपाल। पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को उनके विधानसभा क्षेत्र रेहली के मतदाता 1985 से लेकर अब तक लगातार ऐसे ही नहीं जिताते आए हैं. सामाजिक समरसता और व्यक्तिगत संपर्क उनके राजनीतिक जीवन की कुंजी है. आज भी जब वह पीडब्ल्यूडी और कुटीर और लघु उद्योग जैसे विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, तब भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सतत संपर्क में रहते हैं. इन दिनों में अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में भक्तमाल कथा का आयोजन भी करा रहे हैं और इसी सिलसिले में गढ़ाकोटा में सक्रिय हैं. लेकिन लोगों से मिलने- जुलने का वक्त निकाल ही लेते हैं. मिलने-जुलने का चिर परिचित अंदाज आज भी कायम है. इसी सिलसिले में गुरुवार को मंत्री गोपाल भार्गव अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में कहीं पान की दुकान पर पान खाते तो सलून पर चंपी कराते नजर आए. मंत्री गोपाल भार्गव ग्रामीण अंचल से फल सब्जी बेचने वाले ग्रामीणों से भी रूबरू हुए.
गढ़ाकोटा में भक्तमाल कथा :इन दिनों भक्तमाल कथा के चलते गढ़ाकोटा में जनसैलाब उमड़ा हुआ है और रोजाना हजारों की संख्या में लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं. इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में गलियों में घूमते- फिरते नजर आए. उन्होंने एक पान की दुकान पर पहुंच कर पान खाया और इसके बाद एक सैलून पर पहुंच गए, जहां उन्होंने अपनी चंपी कराई. इसके बाद गोपाल भार्गव ने उन ग्रामीण महिलाओं से भी मुलाकात की, जो रोजाना अपनी फल- सब्जी बेचने के लिए गढ़ाकोटा पहुंचते हैं. उन्होंने सीजन के अमरूद का स्वाद भी लिया और किसानों के हाल-चाल भी जाने.