सागर।मध्यप्रदेश विधानसभा में सबसे ज्यादा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड कायम करने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भले ही उम्र का 70 का आंकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन उनका जोश कम नहीं हो रहा है. पिछले दिनों जहां वह गुरु के आदेश पर तीन और चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं तो वहीं मोहर्रम के जुलूस में अखाड़ा खेलते हुए गोपाल भार्गव का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल शनिवार को उनके गृह नगर गढ़ाकोटा में मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था और परंपरा अनुसार जुलूस के साथ अखाड़े भी चलते हैं इस मौके पर मंत्री गोपाल भार्गव ने अखाड़े में करतब दिखाते हुए लोगों का दिल जीत लिया.
ताजिया मैदान पर पुल की सौगात:शनिवार को मोहर्रम के अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के गढ़ाकोटा की सुनार नदी के किनारे स्थित ताजिया मैदान 6 करोड़ 31 लाख की लागत से बनने जा रहे पुल का शिलान्यास किया और मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए. परंपरा के अनुसार मोहर्रम के जुलूस में अखाड़े भी शामिल होते हैं और ताजियों की सवारी के साथ प्रदर्शन करते हैं. ताजियों के साथ चलने वाले अखाड़े प्रमुख स्थानों पर अपनी कला का प्रदर्शन भी करते हैं. इसी तरह गढ़ाकोटा में मोहर्रम के जुलूस में ताजियों की सवारी के साथ अखाड़े में जब नौजवान लोग अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे, तो मंत्री गोपाल भार्गव को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए हैं. मंत्री गोपाल भार्गव अपने आप क रोक ना सके और अखाड़े के करतब दिखाते हुए नजर आए. उनके इस अंदाज को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है और लोगों ने वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करना शुरू कर दिए.