सागर।गढ़ाकोटा के गोपाल जी खेल परिसर में नवनिर्मित नटराज ऑडिटोरियम में 'कौन बनेगा लखपति' प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें कई प्रतियोगियों ने भाग लिया. कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव भी खेल की हॉट सीट पर बैठे. मंत्री गोपाल भार्गव से कार्यक्रम के आयोजक उनके बेटे अभिषेक भार्गव ने सवाल पूछे. पिता-पुत्र के बीच हुए इस संवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में मंत्री गोपाल भार्गव हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. जबकि उनके बेटे अभिषेक भार्गव उनके सामने की सीट पर होस्ट की भूमिका में बैठकर उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं. कार्यक्रम में सामने दर्शक दीर्घा में जनता बैठी हुई है और पिता-पुत्र के बीच 'कौन बनेगा लखपति' खेल खेला जा रहा है.