मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Minister Gopal Bhargav: कन्यादान समारोह में संस्कार की पाठशाला, मंत्री के नन्हे पोते ने छुए कन्याओं के पैर - sagar news

कहते हैं कि घर परिवार में बड़े बुजुर्ग संस्कार की पाठशाला होते हैं और घर के छोटे उन्हीं से परिवार और समाज में किस तरह से रहना है, इन संस्कारों को सीखते हैं. सामाजिक समरसता के साथ समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के परिवार में संस्कार की यही पाठशाला देखने को मिलती है.

kanyadan samaroh in sagar
गोपाल भार्गव ने द्वारा आयोजित विवाह समारोह

By

Published : Mar 10, 2023, 8:15 PM IST

गोपाल भार्गव ने द्वारा आयोजित विवाह समारोह

सागर। मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा इन दिनों अपने गृह नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें उनकी पत्नी बेटे और पुत्र वधू बुंदेलखंड की परंपरा के अनुसार कन्यादान समारोह में शामिल हो रही कन्याओं के तमाम संस्कार चाहे हल्दी हो या मेंहदी के कार्यक्रम आयोजित करा रही हैं. तो दूसरी तरफ अपनी मां -पिता और दादा दादी की प्रेरणा से गोपाल भार्गव के पोते आशुतोष भार्गव भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और जिन कन्याओं के विवाह होने जा रहे हैं, उनसे बुआ के रूप में आशीर्वाद ले रहे हैं.

कन्याओं के साष्टांग पैर छूते नजर आए मंत्री के पोते: पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में विवाह समारोह आयोजित करा रहे हैं. जब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना नहीं थी, तब 2001 में विधायक के रुप में गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की कन्याओं की शादी करा कर सामूहिक विवाह का सिलसिला शुरू किया था और संकल्प लिया था कि वह अपने जीवन काल में 21 हजार कन्याओं का कन्यादान करेंगे. 11 मार्च को गढ़ाकोटा में समारोह आयोजित होने जा रहा है. जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव की 2100 कन्याओं का कन्यादान कर अपना संकल्प पूरा करेंगे. इस भव्य आयोजन में कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हो चुका है और गुरुवार को हल्दी और मेहंदी की रस्म निभाई गई. जहां मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र और पुत्रवधू कन्याओं की धर्म भाई और धर्म भाभी के रूप में सभी रस्में निभाते नजर आए, तो अभिषेक भार्गव ने जब अपने बेटे आशुतोष को बुआओं से आशीर्वाद लेने के लिए कहा, तो आशुतोष साष्टांग झुककर सभी कन्याओं का आशीर्वाद लेते नजर आए.

Read More: कन्यादान समारोह से जुड़ी कुछ अन्य खबरें

संस्कार का पाठ:मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे और आशुतोष के पिता अभिषेक भार्गव कहते है कि "जब आपके परिवारों में किसी रिश्ते, विषय, कार्यक्रम को लेकर भावुकता और उत्साह होता है. तब परिवार के बच्चों की मन मस्तिष्क में भी उसी प्रकार की भावनाएं घर कर जाती है. हमारे परिवार में कन्यादान समारोह को लेकर हमेशा से जो भावनाएं रही है, वही अपनत्व की भावनाएं अब बड़े हो रहे आशुतोष में भी दिखने लगी है. कल आयोजित हुए हल्दी और मेंहदी की रस्म के कार्यक्रम के दौरान मेरे बेटे आशुतोष ने वहां उपस्थित मेरी धर्म बहनों और उसकी बुआओं के चरण स्पर्श करते हुए सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details