मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: मंत्री ने 'गौर' के 'ज्ञान सागर' में सीएम को डुबाया तो सब रह गए आश्चर्यचकित - सागर जिला समाचार

सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर हरीसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से चल रही है. सागर में रविदास जयंती कार्यक्रम में मंत्री हर्ष यादव ने अपने संबोधन के दौरान गलती से डॉक्टर हरिसिंह गौर की जगह डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी.

minister Harsh yadav
मंत्री हर्ष यादव

By

Published : Feb 10, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 7:57 AM IST

सागर। यूं तो नेताओं के जनरल नॉलेज के बारे में कई किस्से मशहूर हैं, कोई राष्ट्रगान पूरा नहीं गा पाता तो किसी को अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष का नाम पता नहीं होता, लेकिन सागर में प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने तो हद ही कर दी, मंत्री जी ने मंच से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी.

फिसल गई मंत्री जी की जुबान

मंत्री हर्ष यादव को नहीं पता है कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न मिल चुका है. मंत्री ने सागर में संत रविदास जयंती समारोह में अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी. जनता को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने मंच से कहा कि बुंदेलखंड की जनता चाहती है कि भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न जल्द से जल्द मिले.

सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर हरीसिंह गौर को भारतरत्न देने की मांग लंबे समय से चल रही है. रविदास जयंती पर मंत्री हर्ष यादव ने अपने संबोधन में गलती से डॉक्टर हरिसिंह गौर की जगह डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी.

Last Updated : Feb 10, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details