मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओबीसी आरक्षण मामले में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस अब तक करती रही पाखंड - नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह

ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओबीसी को आरक्षण दिलाने के मामले में अब तक कांग्रेस सिर्फ पाखंड करती रही है.

Urban Administration Minister Bhupendra Singh
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह

By

Published : Aug 3, 2020, 4:40 PM IST

सागर। पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पाखंड कर रही है. कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए, न ही हाई कोर्ट में सही तरीके से पक्ष रखा गया. यहां तक की आठ महीने तक हाई कोर्ट में कांग्रेस सरकार की ओर से कोई उपस्थित तक नहीं हुआ.

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके लिए अगले 18 अगस्त को होने वाली सुनवाई में मध्यप्रदेश सरकार पूरी ताकत से अपना पक्ष रखेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के सौलीसिटर जर्नल तुषार मेहता को भी इस बावत् पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 18 अगस्त को सुनवाई में वो भी ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने में वह भी तर्क रखें.

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलवाकर रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो इस मामले में अब तक केवल पाखंड करती रही है, जबकि उनकी सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details