मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CORONA से निपटना सरकार की पहली प्राथमिकता: मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं. इस महामारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए निकाय चुनाव कराने का निर्णय लिया जाएगा.

Minister Bhupendra Singh
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Jun 7, 2021, 9:43 AM IST

सागर। ग्वालियर उच्च न्यायालय के आरक्षण के फैसले और कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए थे, जबकि इसी बीच शिवराज सरकार ने महापौर/अध्यक्षों के पद का चुनाव सीधे जनता से कराने की बजाय पार्षदों से कराने का निर्णय लिया हैं. शासन ने सीधे चुनाव कराने वाले विधेयक को वापस ले लिया हैं. यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को दी.

तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने जनता के बजाय पार्षदों के माध्यम से चुनाव कराने का फैसला किया था. सरकार बदलने के बाद भाजपा सीधे चुनाव कराने के पक्ष में थी, लेकिन अब बीजेपी भी पार्षदों में से ही महापौर और नगर पालिका/पंचायतों के अध्यक्षों का चुनाव कराएगी. वार्ड पार्षद का चुनाव उनके उम्मीदवारों के लिए जीतना अनिवार्य होगा.

भूपेंद्र सिंह पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष के निवास, परिवार का बढ़ाया ढांढस

हालांकि, कार्यालय शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, कोरोना संक्रमण से निपटना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं. वर्तमान में राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के संदर्भ में किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details