सागर। आखिरकार विपक्ष के आरोप नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर सच साबित होते नजर आ रहे हैं क्योकिं उनके खिलाफ जिस तरह शिवराज मंत्रिमंडल के साथियों और विधायकों ने मोर्चा खोला है, उसको देखकर साफ है कि जब उनकी ही पार्टी के लोग और साथी मंत्री विधायक उनके खिलाफ हैं, तो विपक्ष के आरोप गलत नहीं होंगे. आलम ये है कि पूरे विवाद में भूपेन्द्र सिंह अकेल पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने पर भूपेन्द्र सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भूपेन्द्र सिंह के समर्थन में मुहिम छेड़ने की कोशिश की, लेकिन पार्टी के अनुशासन का चाबुक चलने से समर्थक भी बैकफुट पर चले गए. फिलहाल ये हालात है कि भूपेन्द्र सिंह के विरोध में भाजपा के अंदर ही लोग लामबंद हो रहे हैं और विपक्ष पहले से ही हमलावर है.
विपक्ष पहले से ही है हमलावर: बुंदेलखंड में कांग्रेस के टारगेट नंबर वन भूपेन्द्र सिंह है. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार खुरई में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर भूपेन्द्र सिंह की घेराबंदी कर रहे हैं. कांग्रेस ने ये जिम्मेदारी दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को सौंपी है और दिग्विजय सिंह जहां दो बार खुरई में आकर भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं, तो उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी खुरई में भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ जनसभा संबोधित कर चुके हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरन प्रताड़ित किया है और उन्हें झूठे केसों में फंसवाकर जेल भिजवाया है. इसके अलावा जनता के लोगों को भी प्रताड़ित किया जाता है. दिग्विजय सिंह ने जहां 17 दिसंबर 2022 को खुरई का दौरा कर उन लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी जो कांग्रेस के होने के कारण जेल में हैं. इसके अलावा हाल ही में हारी हुई सीटों के दौरों पर निकले दिग्विजय सिंह ने 11 अप्रैल को खुरई का दौरा करके भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि एक प्रदेश स्तरीय सभा खुरई में करके भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ अपनों ने खोला मोर्चा: ये कोई नया मामला नहीं है, जब भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ भाजपा में ही बगावत के सुर बुलंद हुए हों. पहले भी मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह के बीच टकराहट की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी रही हैं और हाल ही में सागर के दो अन्य मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री से शिकायत की गयी है, कि भूपेन्द्र सिंह उन लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं, जो इन मंत्रियों के धुर विरोधी हैं. इसके अलावा सागर जिले के अन्य भाजपा विधायक भी भूपेन्द्र सिंह से किसी ना किसी वजह से परेशान हैं जो मंत्रियों की मुहिम के साथ जुड़ गए हैं.