मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग-थलग पड़े मंत्री भूपेंद्र सिंह, विपक्ष पहले से था हमलावर, अब अपनों ने भी खोला मोर्चा - भूपेंद्र सिंह पर आरोप

एमपी सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं चुनावों से पहले जहां विपक्ष लगातार भूपेंद्र सिंह और बीजेपी को घेरने में जुटा है वहीं अब बीजेपी के अन्य मंत्री भी नगरीय प्रशासन मंत्री की घेराबंदी कर रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी के अंदर खाने में सियासत गरमाई हुई है.

minister bhupendra singh
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : May 26, 2023, 3:44 PM IST

Updated : May 26, 2023, 5:32 PM IST

सागर। आखिरकार विपक्ष के आरोप नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर सच साबित होते नजर आ रहे हैं क्योकिं उनके खिलाफ जिस तरह शिवराज मंत्रिमंडल के साथियों और विधायकों ने मोर्चा खोला है, उसको देखकर साफ है कि जब उनकी ही पार्टी के लोग और साथी मंत्री विधायक उनके खिलाफ हैं, तो विपक्ष के आरोप गलत नहीं होंगे. आलम ये है कि पूरे विवाद में भूपेन्द्र सिंह अकेल पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने पर भूपेन्द्र सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भूपेन्द्र सिंह के समर्थन में मुहिम छेड़ने की कोशिश की, लेकिन पार्टी के अनुशासन का चाबुक चलने से समर्थक भी बैकफुट पर चले गए. फिलहाल ये हालात है कि भूपेन्द्र सिंह के विरोध में भाजपा के अंदर ही लोग लामबंद हो रहे हैं और विपक्ष पहले से ही हमलावर है.

विपक्ष पहले से ही है हमलावर: बुंदेलखंड में कांग्रेस के टारगेट नंबर वन भूपेन्द्र सिंह है. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार खुरई में कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर भूपेन्द्र सिंह की घेराबंदी कर रहे हैं. कांग्रेस ने ये जिम्मेदारी दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को सौंपी है और दिग्विजय सिंह जहां दो बार खुरई में आकर भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं, तो उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी खुरई में भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ जनसभा संबोधित कर चुके हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को जबरन प्रताड़ित किया है और उन्हें झूठे केसों में फंसवाकर जेल भिजवाया है. इसके अलावा जनता के लोगों को भी प्रताड़ित किया जाता है. दिग्विजय सिंह ने जहां 17 दिसंबर 2022 को खुरई का दौरा कर उन लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी जो कांग्रेस के होने के कारण जेल में हैं. इसके अलावा हाल ही में हारी हुई सीटों के दौरों पर निकले दिग्विजय सिंह ने 11 अप्रैल को खुरई का दौरा करके भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि एक प्रदेश स्तरीय सभा खुरई में करके भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ अपनों ने खोला मोर्चा: ये कोई नया मामला नहीं है, जब भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ भाजपा में ही बगावत के सुर बुलंद हुए हों. पहले भी मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह के बीच टकराहट की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी रही हैं और हाल ही में सागर के दो अन्य मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री से शिकायत की गयी है, कि भूपेन्द्र सिंह उन लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं, जो इन मंत्रियों के धुर विरोधी हैं. इसके अलावा सागर जिले के अन्य भाजपा विधायक भी भूपेन्द्र सिंह से किसी ना किसी वजह से परेशान हैं जो मंत्रियों की मुहिम के साथ जुड़ गए हैं.

भूपेन्द्र सिंह समर्थक पहले हुए आक्रमक फिर बैकफुट पर:ये विवाद सामने आते ही भूपेन्द्र सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इस विवाद को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई के तौर पर पेश करने की कोशिश की. गोविंद सिंह राजपूत पर ये कहकर निशाना साधा गया कि सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं, इसलिए उनके इशारे पर ये सब हो रहा है. भूपेन्द्र सिंह के समर्थकों ने मेरा नेता मेरा अभिमान मुहिम सोशल मीडिया पर चलाने की कोशिश की, लेकिन चला ना सके. इसके अलावा सागर महापौर के पति सुशील तिवारी ने वीडी शर्मा के खिलाफ उस शिकायत को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें भोपाल की एक कालोनी के रहवासियों ने महिला मित्र के यहां पहुंचने और शांति भंग करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद महापौर पति सफाई देते नजर आए कि धोखे से पीए ने पोस्ट कर दी थी.

विरोधियों ने भी खोला खिलाफ मोर्चा:भूपेन्द्र सिंह के समर्थक बैकफुट पर चले गए लेकिन दूसरी तरफ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे ने सोशल मीडिया पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मामलों को लेकर मोर्चा खोल दिया. गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, कि अच्छा है हम खुरई में नहीं हैं नहीं तो बात करने पे जेल चले जाते, क्युं भाई साधु जी. वहीं इसके अलावा गोविंद सिंह राजपूत के करीबी समर्थक देवेन्द्र फुसकेले ने फेसबुक पोस्ट की, कि श्री बागेश्वर धाम की कृपा से खुरई क्षेत्र में चल रही तालिबानी विचारधारा से मुक्ति. आप सभी का कल्याण हो, साधु जी सीताराम हांलाकि बाद में ये दोनों पोस्ट हटा ली गयी.

कांग्रेस की मुहिम को मिला बल:भाजपा में चल रहे विवाद से कांग्रेस की उम मुहिम को बल मिला है, जिसमें कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र और सागर जिले के विरोधियों और कांग्रेस समर्थकों पर अत्याचार करते हैं और उन्हें प्रताडित करते हैं. अभी तक विपक्ष के इन आरोपों को भाजपा सियासी आरोप करार देकर पल्ला झाड़ लेती थी, लेकिन जब अपनों ने ही हमला किया है, तो भाजपा बैकफुट पर है और इस मामले मे संगठन के लोगों ने भी चुप्पी साध ली है.

Last Updated : May 26, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details