मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्पीड बढ़ाएं, 5 मई से शुरु हो जाए कोविड अस्पताल: मंत्री ने दिए निर्देश

सागर जिले के बीना रिफायनरी में 5 मई से 1000 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल शुरू होगा. इससे पहले मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

Minister Bhupendra Singh Thakur inspects 1000-bed temporary covid Hospital
मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने किया 1000 बेड के अस्थाई कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण

By

Published : Apr 26, 2021, 10:47 AM IST

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गांव चक्क आगासौद (बीना रिफायनरी) में बनने वाले एक हजार बिस्तर के अस्थाई अस्पताल का स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 5 मई से अस्थायी कोविड-19 हास्पिटल शुरू कर दिया जाए. मंत्री ने बीना रिफायनरी के इंड्रस्ट्रियल ऑक्सीजन निर्माण के प्लांट का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बीओआरएल की इंड्रस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कर संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

बैठक में अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सक्रियता से इस दिशा में कार्य करें, जिससे समय-सीमा में ऑक्सीजन सप्लाई सहित समस्त व्यवस्थाओं को धरातल पर लाया जा सके. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अस्थाई अस्पताल में इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मदद से उपचार किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर अन्य जगह के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए एम्बुलेंस, पैरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. अस्पताल में आक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के माध्यम से मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी.

दमोह: निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पर फूटा लोगों का गुस्सा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश हैं कि अस्थाई अस्पताल को शीघ्र प्रारंभ किया जाए, उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगभग डेढ़ किलोमीटर की एप्रोच रोड बनाने, एमपीईबी के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सब स्टेशन का प्रपोजल बनाकर कार्य शुरू करने, पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

  • अक्षय फाउंडेशन देगा भोजन

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में पोषणयुक्त भोजन अक्षय फाउंडेशन द्वारा दिया जाएगा, साथ ही अस्थाई अस्पताल में कम्युनिकेशन सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने के निर्देश बीएसएनएल प्रबंधक को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details