सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना और एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत उनके साथ मौजूद थे. एक घंटे से अधिक चले निरीक्षण की शुरूआत उन्होंने संजय ड्राइव के पास से की. सबसे पहले नाला टैपिंग का कार्य देखा. उन्हें बताया गया कि सभी नालों का पानी ग्रेविटी के माध्यम से बाहर जा रहा है. इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह अच्छा काम हुआ है. अब हमारी झील हमेशा साफ- स्वच्छ रह पाएगी और इसके पानी का उपयोग किया जा सकेगा.
ऐसे काम तो भोपाल में भी नहीं हुए :इसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संजय ड्राइव रोड के किनारे बन रहे घाट का निरीक्षण किया. उन्हें बताया गया कि झील के चारों तरफ इसी तरह के घाटों का निर्माण किया जा रहा है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मोंगा बंधान और गंगा मंदिर घाट का निरीक्षण किया और कहा कि जिस तरह के काम हमारी झील में हो रहे हैं, ऐसे काम तो भोपाल में भी नहीं हुए. हमारी झील विकास का एक उदाहरण बनेगी. उन्होंने कार्य की प्रगति और अधिकारियों की सक्रियता पर संतोष प्रकट करते हुए कायाकल्प परियोजना की ड्राइंग- डिजाइन की भी तारीफ की. उन्होंने एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और इसके प्रत्येक कार्य की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि एलिवेटेड कॉरिडोर के काम में और गति लाना चाहिए.