मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सांसद, विधायक और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति और अधिकारियों की सक्रियता पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि अब एक-डेढ माह का समय महत्वपूर्ण है. मानसून आने से पहले लाखा बंजारा झील के अंदर के ऐसे सभी काम पूरे करने होंगे, जो बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं. (Minister instructions for Lakha Banjara Lake) (Bhupendra Singh inspected Lakha Banjara Lake) (Beautification works of Lakha Banjara Lake)

Bhupendra Singh inspected Lakha Banjara Lake
लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार

By

Published : May 3, 2022, 11:47 AM IST

सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना और एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत उनके साथ मौजूद थे. एक घंटे से अधिक चले निरीक्षण की शुरूआत उन्होंने संजय ड्राइव के पास से की. सबसे पहले नाला टैपिंग का कार्य देखा. उन्हें बताया गया कि सभी नालों का पानी ग्रेविटी के माध्यम से बाहर जा रहा है. इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह अच्छा काम हुआ है. अब हमारी झील हमेशा साफ- स्वच्छ रह पाएगी और इसके पानी का उपयोग किया जा सकेगा.

ऐसे काम तो भोपाल में भी नहीं हुए :इसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संजय ड्राइव रोड के किनारे बन रहे घाट का निरीक्षण किया. उन्हें बताया गया कि झील के चारों तरफ इसी तरह के घाटों का निर्माण किया जा रहा है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मोंगा बंधान और गंगा मंदिर घाट का निरीक्षण किया और कहा कि जिस तरह के काम हमारी झील में हो रहे हैं, ऐसे काम तो भोपाल में भी नहीं हुए. हमारी झील विकास का एक उदाहरण बनेगी. उन्होंने कार्य की प्रगति और अधिकारियों की सक्रियता पर संतोष प्रकट करते हुए कायाकल्प परियोजना की ड्राइंग- डिजाइन की भी तारीफ की. उन्होंने एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और इसके प्रत्येक कार्य की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि एलिवेटेड कॉरिडोर के काम में और गति लाना चाहिए.

नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में अब गंदा पानी नहीं मिलेगा नदी में, प्रशासन सख्त

तालाब किनारे कराया जाए सुंदर घाटों का निर्माण :चकराघाट पर निरीक्षण के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जहां पर एलिवेटेड कॉरिडोर मिल रहा है, उसके दोनों तरफ सुंदर घाटों का निर्माण कराया जाए. इसके बाद उन्होंने नजरबाग के कायाकल्प के कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पर्यटन के लिहाज से यह महत्वपूर्ण स्थान होगा. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने झील के चारों तरफ बनाए जा रहे वॉकवे का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से स्टोन पिचिंग का काम किया गया है, हमें उसी तेजी से झील के सभी काम पूरे करने हैं. मानसून आने से पहले वे सभी काम पूरे कर लिए जाएं, जिनका काम बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है. इस दौरान स्मार्ट सिटी, पीएमसी और निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर्स और प्रतिनिधि मौजूद थे. (Minister instructions for Lakha Banjara Lake ) ( Bhupendra Singh inspected Lakha Banjara Lake) (Beautification works of Lakha Banjara Lake)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details