सागर। एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर में डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती पर 26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की बात कही है. भूपेंद्र सिंह ने गौरव दिवस में शहर के प्रत्येक व्यक्ति से बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की है. साथ ही इसके लिए आयोजन समिति का गठन कर रूपरेखा तैयार करने की बात कही. आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे, जिसमें स्मार्ट सिटी परियोजना, नगरनिगम एवं अन्य विभागों के लगभग 200 करोड़ राशि के परियोजना कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जायेगा. (sagar gaurav divas)
गौरव दिवस का होगा भव्य आयोजन: नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि "गौरव दिवस को भव्य बनाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से करें. मैं और सभी जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को गौरव दिवस में शामिल होने हेतु आग्रह करेंगे". भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि " डॉ. गौर सागर का गौरव हैं गौर साहब से सागर के प्रत्येक नागरिक का एक विशेष जुड़ाव हैं. हम सब उनकी आगामी जयंती को सागर दिवस के रूप में मना कर यादगार बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने जागरूकता रैली, सजावट, रंगोली, दीपमाला अन्य उत्सव स्वरूप तैयारियों हेतु सभी विभाग को निर्देश दिया". (Dr. Harisingh Gaur Jayanti)