मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: 70 बेड के कोविड केयर सेंटर का मंत्री भार्गव ने किया शुभारंभ - गोपाल भार्गव

सागर के गढ़ाकोटा में 70 बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई. कोविड केयर की शुरुआत मंत्री गोपाल भार्गव ने की.

Minister Bhargava inaugurated 70-bed Covid Care Center in Sagar
मंत्री भार्गव ने की कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

By

Published : Apr 21, 2021, 10:18 PM IST

सागर। तेजी से बढ़ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सागर के गढ़ाकोटा में 70 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने गृह नगर में बने इस कोविंड सेंटर का निरीक्षण करके शुरुआत की. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय पर मरीजों का दबाव कम करने के लिए इस कोविड-19 सेंटर का निर्माण किया गया है.

मंत्री भार्गव ने की कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

अस्पतालों से दबाव कम करने की कोशिश

मंत्री गोपाल भार्गव ने इस कोविड सेंटर में तमाम सुविधाएं जुटाने के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की है. कोविड सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन और एंबुलेंस का इंतजाम और खाने पीने के अलावा तमाम जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि इस सेंटर में वह तमाम व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई है, जिससे कोरोना मरीजों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्थिति काफी ज्यादा है. ऐसी स्थिति में इन पर दबाव कम करने की जरूरत है. इसलिए इस तरह के कोविड केयर सेंटर खोले जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details