मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यायालय परिसर में हुआ मीडियम सेंटर का लोकार्पण, न्यायाधीश ने दी सुविधाओं की जानकारी - न्यायाधीश ने दी सुविधाओं की जानकारी

सागर के बंडा में जनता को सुविधा देने के लिए न्यायालय परिसर में मीडियन सेंटर का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विधिक सहायता के माध्यम से पक्षकारों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.

judge kp singh
लोकार्पण करते न्यायाधीश केपी सिंह

By

Published : Jun 1, 2020, 12:33 PM IST

सागर।जिले की बंडा तहसील न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केंद्र यानि मीडियन सेंटर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया. न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल, मुख्य न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर और मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस मीडियन सेंटर से तहसील की जनता को काफी सुविधा होगी.

जिला एवं सत्र न्यायाधीश केपी सिंह के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ. मध्यस्थता केंद्र में मामले के पक्षकारों के मध्य होने वाले विवादों निराकरण न्यायाधीश सुलह के माध्यम से करेंगे. केंद्र में एक हेल्पडेस्क का गठन भी किया गया है, जिसमें निशुल्क विधिक सहायता एवं योजनाओं के अंतर्गत आने वाले पक्षकारों को समस्त न्यायालयीन खर्च दिये जाएंगे. तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा समय-समय पर विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन भी किए जा रहे हैं.

मध्यस्थता केंद्र की स्थापना से तहसील बंडा की समस्त जनता को फायदा होगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंह के द्वारा उक्त आयोजन के मौके पर शहर के लोगों को संबोधित करते हुए विधिक सहायता के माध्यम से पक्षकारों को दी जाने वाली सुविधाएं की जानकारी दी गई. इस दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर विधि सक्सेना, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति उमाशंकर अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश हेमंत सविता और न्यायाधीश अंकिता श्रीवास्तव ने आयोजन को सफल बनाए जाने में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details