सागर।प्रदेश के प्राथमिक स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्थल तक के सभी शासकीय अशासकीय शिक्षकों के संगठन मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन हुआ. इस आंदोलन के जरिए शिक्षक संघ ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि संघ की 3 सूत्रीय मांगों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, नहीं तो शिक्षक संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इन मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन पुराने शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति और संविदा शिक्षक संवर्ग को लिए नियुक्ति दिनांक वरिष्ठता प्रदान किए जाने की प्रमुख मांगे हैं.
Bhim Army Rally: भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन ,रावण के साथ जयस का हल्ला बोल
शिक्षक संघ ने किया 1 दिवसीय सांकेतिक सत्याग्रह :अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 26 जनवरी 2023 तक समाधान का अनुरोध सरकार से किया था और चेतावनी दी थी कि अगर मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो सत्याग्रह किया जाएगा, फिर भी शिक्षक संघ की अंतिम सूत्रीय मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों में आक्रोश और असंतोष व्याप्त है. इसी नाराजगी के साथ आज मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर 1 दिन का सांकेतिक सत्याग्रह कर अगले 2 सप्ताह का समय देकर मांगों के निराकरण की बात कही है. साथ में चेतावनी के लहजे से कहा कि मांगों का निराकरण ना किया गया तो 26 फरवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल में सत्याग्रह किया जाएगा.