मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 सूत्रीय मांगों को लेकर एमपी शिक्षक संघ का सत्याग्रह आंदोलन, सरकार को दी ये चेतावनी - सागर न्यूज

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया. इस दौरान शिक्षक संघ ने शिवराज सरकार को मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करने की चेतावनी दी है.

Sagar News
एमपी शिक्षक संघ ने किया एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन

By

Published : Feb 12, 2023, 10:14 PM IST

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता

सागर।प्रदेश के प्राथमिक स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्थल तक के सभी शासकीय अशासकीय शिक्षकों के संगठन मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन हुआ. इस आंदोलन के जरिए शिक्षक संघ ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि संघ की 3 सूत्रीय मांगों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए, नहीं तो शिक्षक संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इन मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन पुराने शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति और संविदा शिक्षक संवर्ग को लिए नियुक्ति दिनांक वरिष्ठता प्रदान किए जाने की प्रमुख मांगे हैं.

Bhim Army Rally: भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन ,रावण के साथ जयस का हल्ला बोल

शिक्षक संघ ने किया 1 दिवसीय सांकेतिक सत्याग्रह :अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 26 जनवरी 2023 तक समाधान का अनुरोध सरकार से किया था और चेतावनी दी थी कि अगर मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो सत्याग्रह किया जाएगा, फिर भी शिक्षक संघ की अंतिम सूत्रीय मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों में आक्रोश और असंतोष व्याप्त है. इसी नाराजगी के साथ आज मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर 1 दिन का सांकेतिक सत्याग्रह कर अगले 2 सप्ताह का समय देकर मांगों के निराकरण की बात कही है. साथ में चेतावनी के लहजे से कहा कि मांगों का निराकरण ना किया गया तो 26 फरवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल में सत्याग्रह किया जाएगा.

ये है शिक्षक संघ की मांगेंःपुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू करने की पहली मांग के अलावा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का कहना है कि प्रदेश के हजारों शिक्षक पूरे सेवाकाल में बिना एक भी पदोन्नति के प्रति माह सेवानिवृत्त होते जाते हैं. विशेष रुप से पुराने शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण उन्हें उसी पद पर अपने से कनिष्ठ नवीन संवर्ग के लोक सेवकों के अधीन कार्य करना पड़ता है और अधिकांश शिक्षक इन पदों की योग्यता का अनुभव भी रखते हैं और वेतनमान भी प्राप्त कर रहे हैं. यदि रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार पदोन्नति पदनाम देकर इन शिक्षकों को पदस्थ किया जाता है, तो विभाग पदों की पूर्ति हो जाने से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता भी आएगी और हजारों शिक्षकों का भला होगा.

Katni News: फाइलेरिया की दवा खाकर बीमार हुए बच्चे, अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने बताया नॉर्मल

यह मांग पूरी तरह से अनार्थिक और मान- सम्मान व स्वाभिमान से संबंधित है, जो अविलंब पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की मांग है कि नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित गुरुजी, शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल है. उनको प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करते हुए क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए. इन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर लगातार मध्य प्रदेश शिक्षक संघ क्रमबद और आंदोलन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details