मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एलपीजी से भरा कैप्सूल ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला - सागर न्यूज

सागर में रहली के पास एक कैप्सूल ट्रक पलट गया. इस ट्रक में एलपीजी भरी हुई थी, जो कैप्सूल के पलटते ही रिसने लगी. प्रशासन की सजगता के चलते रिसाव पर मुश्किल से काबू पाया गया.

truck overturns in Sagar
एलपीजी से भरा कैप्सूल ट्रक पलटा

By

Published : Dec 14, 2019, 3:34 PM IST

सागर। रहली-देवरी मार्ग पर परासिया गांव के पास एलपीजी से भरा कैप्सूल पलट गया. घटना आधी रात की है. गैस कैप्सूल पलटते ही गैस का रिसाव होने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर आवागमन बंद कराया और खेतों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.

बताया जा रहा है कि प्रसाशन की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया. कैप्सूल ट्रक के पलटने के दौरान एक छोटी सी चिंगारी इस घटना को बड़े हादसे बदल सकती थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए मिट्टी और रेत डाली गई, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका.

टल गया बड़ा हादसा


हालात बिगड़ता देख गैस के रिसाव पक काबू पाने के लिए बीना रिफायनरी से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया, तब जाकर रिसाव पर काबू पाया गया. कैप्सूल के ड्राइवर धीरज ने बताया की वह एचपी गैस का कैप्सूल विजयपुर गुना से लेकर जबलपुर जा रहा था, तभी रात को रास्ता भटकने के कारण देवरी रोड पर पहुंच गया. चालक को कोहरे के कारण मोड़ समझ नहीं आया और कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में एक चालक ही मौजूद था जो सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details