सागर।जिले के नरयावली थाना क्षेत्र (Narayavali Police Station Area) के सेमरा लहरिया गांव में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया (Burnt Alive by Pouring Petrol) है. दरअसल युवक और युवती की जाति अलग-अलग थी. इस कारण लड़की के परिजनों ने करीब 6 महीने पहले लड़की की शादी कहीं और कर दी.
शादी के बाद भी लड़की और उसके प्रेमी का मिलना बंद नहीं हुआ. इसी बात से नाराज लड़की के परिजनों ने प्रेमी को देर रात घर में बुलाया और पेट्रोल डालकर आग के लगा दी. सागर एसपी अतुल सिंह ने बताया कि एक महिला भी जली हुई अवस्था में मिली है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के 4 परिवार वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला?
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव में रहने वाले राहुल यादव (25) गांव की ही दूसरी समाज कीलड़की से प्यार करता था. दोनों का प्रेम संबंध लड़की के परिजनों को मंजूर नहीं था. लड़की के परिजनों ने सात माह पहले लड़की की शादी जबलपुर जिले में कर दी. प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ. पिछले दिनों रक्षाबंधन पर जब लड़की ससुराल से लौटकर वापस अपने घर आई, तो दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया. जिसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी.