मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 12, 2019, 8:34 AM IST

Updated : May 12, 2019, 12:41 PM IST

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: सागर लोकसभा क्षेत्र में दिग्गजों ने किया मतदान

MUKESH TIWARI

2019-05-12 12:37:16

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पैतृक गांव जेरई में किया मतदान, सागर से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का किया दावा

सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने अपने पैतृक गांव जेरई में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. 
इस दौरान गोविंद ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रभुसिंह  की जीत का दावा करते हुए हुए बीजेपी और मोदी सरकार को विफल और झूठे दावों की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मोदी सरकार को नकारने की बात कह दी है.
 

2019-05-12 12:14:59

फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने सागर में किया मतदान

फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने किया मतदान

फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने सागर में किया मतदान, लोगों से वोटिंग की अपील

2019-05-12 10:26:11

सागर में 90 वर्ष की शांति बाई पारेता डाला वोट

शांति बाई पारेता ने डाला वोट

सागर में 90 वर्ष की शांति बाई पारेता ने मतदान क्रमांक 167 पर सर्वप्रथम वोट डाला. 

2019-05-12 10:25:50

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया मतदान

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया मतदान, सागर के खुरई में पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई के गढ़ोला नाका स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर डाला वोट

2019-05-12 10:24:50

सागर बीजेपी प्रत्याशी राज बहादुर सिंह ने परिवार सहित किया मतदान

बीजेपी प्रत्याशी राजबहादुर ने डाला वोट

सागर बीजेपी प्रत्याशी राज बहादुर सिंह ने परिवार सहित किया मतदान, सागर बीजेपी प्रत्याशी राज बहादुर सिंह ने अपने परिवार सहित सागर के गोपालगंज वार्ड के एमएलबी स्कूल में मतदान किया मतदान के बाद अपनी जीत का दावा करते हुए राजबहादुर ने कहा कि सागर में भाजपा ने विकास किया है और जनता विकास को फिर से मौका देगी.

2019-05-12 07:11:42

LIVE UPDATE: सागर लोकसभा क्षेत्र में दिग्गजों ने किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ने डाला वोट

सागर: सागर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु हो गई है.  कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ने डाला वोट डाल दिया है. मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोग लगातार वोटिंग कर रहे हैं. सागर लोकसभी सीट पर बीजेपी ने राजबहादुर सिंह को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर को बीजेपी का गढ़ भेदने की जिम्मेदारी सौंपी है.

सागर लोकसभा सीट पर  कुल 15 लाख 82 हजार 207 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 8 लाख 36 हजार 143 पुरूष मतदाता एवं 7 लाख 37 हजार 321 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 34 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 

सागर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए इस बार कुल 2051 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.सागर संसदीय क्षेत्र में सागर, खुरई, बीना, नरयावली, सुरखी, सिरोंज, शमशाबाद और कुरवाई विधानसभा सीटें शामिल हैं.

Last Updated : May 12, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details