मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं को बीजेपी विधायक की चेतावनी, कहा-डबल रोल नहीं किया जाएगा बर्दाश्त - कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों को चेतावनी

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं को बीना से बीजेपी विधायक महेश राय ने चेतावनी दी है. विधायक ने कहा है कि वह पार्टी की विचारधारा पर काम करेंगे तो ही स्वीकार्य है. जैसा वे कांग्रेस में करते थे अगर वैसा बीजेपी में करेंगे तो ऐसा नहीं चलेगा.

Mahesh Rai, MLA
महेश राय,विधायक

By

Published : Nov 30, 2020, 2:00 AM IST

सागर। बीना विधायक महेश राय अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन अब उनके यह बोल धीरे-धीरे तल्ख भी होते जा रहे हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं को बिना नाम लिए चेतावनी दी है कि अगर भाजपा में रहना है तो पार्टी की ही कहना है. बीजेपी की विचारधार के हिसाब से ही चलना होगा.

विधायक ने दी चेतावनी

विधायक ने दी चेतवानी

विधायक महेश राय ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं उनका स्वागत है. वह पार्टी की विचारधारा पर काम करेंगे तो ही स्वीकार्य है. जैसा वे कांग्रेस में करते थे अगर वैसा बीजेपी में करेंगे तो ऐसा नहीं चलेगा. डबल रोल का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने कहा कि भितरघात जैसा काम यदि वे भाजपा में करेंगे तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जायगा. उनकी नौटंकी पार्टी में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

अपना चाल,चरित्र और चेहरा बनाए रखें ठीक

स्थानीय बीजेपी कार्यालय में विधायक महेश राय द्वारा नवनियुक्त नगर मंडल कार्यकारिणी का स्वागत और सम्मान किया गया. इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक महेश राय ने अपनी शुभकामनाएं भी दी. साथ ही बीजेपी की रीति नीति के अंतर्गत काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आने के बाद भी अपनी पार्टी को और प्रदेश को संभाल नहीं पाई. यही कारण है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार काबिज हुई है. उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि जो कांग्रेस के लोग भाजपा में आए हैं हम उनका स्वागत करते हैं किंतु वे अपना चाल चरित्र और चेहरा ठीक बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details